सलमान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को भुज से पकड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सलमान खान के घर पर (Salman Khan house Firing Update) पांच राउंड फायर कर फरार हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंबई पुलिस सफल रही है. बीती रात दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए मुंबई लाया जा रहा है. ( Both the accused who opened fire at Salman’s house arrested)
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 15 टीमों का गठन किया था जो विभिन्न प्रदेशों में आरोपियों की तलाश में लगी थीं. रविवार तड़के सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग किए जाने की खबर से बवाल मच गया. पुलिस पर सवाल उठाए जाने वाले कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के बाद अपराधी कैसे फायरिंग करने में कामयाब रहे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दोनों शूटर्स को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया था.
सलमान खान पर फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद लारेंस विश्नोई के भाई अनमोल ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर ली थी. दरअसल सलमान खान द्वारा राजस्थान में चिंकारा का शिकार करने के बाद से सलमान खान विश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. विश्नोई समाज चिंकारा को पूजते हैं. मामले में सलमान के कोर्ट से छूटने के बाद विश्नोई गैंग ने सलमान को मारने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से मुंबई लाकर पूछताछ की जाएगी..