
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दो साल तक कोरोना संकट के बाद इस होली में जमकर रंग बरसेंगे. दो लहरों के कारण लगे लॉकडाउन में होली के रंग फीके पड़ गये थे. संक्रमण के ड़र से बूढे, क्या बच्चे सभी मन मसोड़ कर रह गए थे. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण लगभग खत्म हो गया है. रंग,गुलाल और पिचकारियों की खरीददारी शुरु हो गई है. होली में खेले जाने वाले गहरे रंग कई दिनों तक चेहरे से नहीं छूटते हैं. हम बताते हैं और गहरे रंगों को चुटकियों में छुडा़ने का आसान तरीका. रंगों में जम कर सराबोर होने के बाद भी टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. इन नुस्खों को आजमाएं और रंगों से निजात पायें.
1, चेहरे और शरीर पर लगे रंग को छुड़ाने के लिए बेसन में नींबू और दूध मिला कर पेस्ट बना लें. पेस्ट को त्वचा पर लगाएं 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें. रंग के दाग गायब हो जाएंगे और त्वचा पर भी निखार आ जाएगा.
2. खीरे का रस निकाल कर उसमें एक चम्मच सिरका और थोड़ा गुलाब जल मिला कर पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगा लें कुछ मिनटों बाद पेस्ट को धोकर साफ कर लें. त्वचा पर लगे रंग के धब्बे एक दम साफ हो जाएंगे.
3. मूली का सर में दूध और मैदा का पेस्ट बना कर स्किन पर लगे रंग निकल जाते हैं.
4. त्वचा पर लगे रंग निकालने के लिए दही का उपयोग भी बहुत कारगर तरीके में से एक है. थोड़ी देर तक दही ला कर रखने से रंग निकल जाते हैं.

केवल त्वचा ही नहीं कपडों से भी हटाएं जिद्दी दाग
होली खेलते समय कई बार अच्छे कपडे पर रंग लगने के कारण खराब हो जाते हैं. कपडों पर लगे रंग हटाने के लिए बैकिंग सोड़ा भी बहुत काम की चीज है. गर्म पानी में बैकिंग सोड़ा डालकर उसमें कपड़ों को भिगो दें. एक घंटा बार निकाल कर साबुन से धो लें रंग उतर जाएंगे.
यदि सफेद कपड़ों पर रंग लगे हों तो उसें कुछ देर के लिए दुकानों पर मिलने वाला आला भी बहुत काम की चीज है. पानी में कुछ बूंद आला डालकर उसमें कपडों को भिगो कर थोड़ी देर के छोड़ दें. बाद में हल्के हाथ से ब्रश से साफ करने पर कैसा भी दाग हो निकल जाता है.




