Breaking Newsमुंबई

बीएमसी में 25 साल से हो रहे भ्रष्टाचार की जांच का मैं स्वागत करूंगा, सीएम एकनाथ शिंदे का आदित्य ठाकरे पर निशाना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief minister Eknath Shinde) आज बीएमसी (BMC) की तरफ से किए जा रहे प्री -मानसून  कार्यों का निरीक्षण किया. वे बीकेसी स्थित मीठी नदी में चल रहे सफाई का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने बीएमसी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात से पहले सभी कार्यों को  समुचित ढंग से क्रियान्वित करें. जिससे मानसून के दौरान लोकल रेलवे सहित सभी सिविल सेवाएं और सुविधाएं सुचारू रहें. (I would welcome the investigation of corruption in BMC for 25 years, CM Eknath Shinde targets Aditya Thackeray)

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां जरूरी है वहां फ्लड गेट लगा कर मुंबई के नालों में आने वाले समुद्र का पानी भीतर आने से रोकें. साथ ही बरसात के समय सड़कों पर जमा होने वाले पानी को समुद्र में पंप आऊट करने की व्यवस्था करें. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं मुंबई मनपा में बीते 25 सालों में हुए किसी भी कार्य की जांच का स्वागत करूंगा. जिन्होंने पिछले 25 सालों से मुंबई मनपा में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच का स्वागत करूंगा. शिवसेना यूबीटी नेता पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मुंबई की सड़कों में घोटालों की जांच करने की मांग की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश के दौरान बाढ़ को रोकने के लिए, नालों को गहरा करते समय, नालों पर फ्लड गेट सिस्टम स्थापित किया जाना चाहिए ताकि उच्च ज्वार के दौरान समुद्र के पानी को नालों के जरिए मुंबई के भीतर आने से रोका जाए.

मुंबई में नालों की डिसिल्टिंग ठीक से और पूरी क्षमता से की जानी चाहिए, ताकि जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री ने बीएमसी आयुक्त  को यह भी निर्देश दिया कि उपनगरीय रेलवे जैसी विभिन्न प्रणालियों के समन्वय से नागरिकों को राहत दें।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज व्यक्तिगत रूप से बांद्रा (पूर्व) में मीठी नदी क्षेत्र में बीएमसी द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया, बांद्रा-कुर्ला परिसर में भरत नगर में वाकोला नदी, दादर में प्रमोद महाजन उद्यान में भूमिगत भंडारण टैंक, लवग्रोव वर्षा जल संचयन केंद्र वर्ली का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मुंबई में छोटे और बड़े नालों की लंबाई 2,200 किलोमीटर  है. उनसे बारिश के पानी की निकासी होती है. वर्तमान में मनपा क्षेत्र में प्रमुख नालों को 4 मीटर तक गहरा किया जाता है. इसे 4 मीटर की जगह 5 मीटर तक गहरा किया जाए. साथ ही नालों की गेब्रियल शैली की बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाए. उन्होंने उच्च ज्वार के दौरान समुद्री जल के प्रवेश करने वाले क्षेत्रों में फ्लड गेट प्रणाली को लागू करने का भी सुझाव  मुख्यमंत्री ने दिया.

मुख्यमंत्री ने लवग्रोव नाले की डिसिल्टिंग का काम निर्धारित समय में पूरा करें. मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इस स्थान पर वाटर पंपिंग सिस्टम को तैयार रखने की परियोजना को हाई टाइड के दौरान अधिक क्षमता के साथ चालू रखा जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि लवग्रोव रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्टेशन का सीवेज पम्पिंग स्टेशन मीठी नदी में भी लगाया जा सकता है या नहीं, इसकी जांच नगर मनपा करे.

बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मुंबई में, निचले इलाकों में पानी जमा होने की संभावना वाले 486 स्थानों से पानी पंप करने के लिए पंपों की व्यवस्था की गई है. वहीं पंप चालक व इंजीनियर को एहतियात बरती गई है कि उक्त पंप समय पर चालू हो जाएं. पिछले साल भारी बारिश के दौरान भी उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को बंद नहीं किया गया था, क्योंकि नालों की सफाई सहित अन्य कार्य ठीक से  किए गए थे, सभी प्रणालियों के बीच अच्छा समन्वय था.

शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया था, सड़कों के निर्माण, सौंदर्यीकरण में घोटाले किए जा रहे हैं. ठाकरे ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मनपा घोटालों की जांच की मांग की थी. इस पर शिंदे ने कहा कि मैं आज ही नहीं 25 साल पहले तक हुए सभी घोटालों की जांच का स्वागत करता हूं. झूठा आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता है.

Related Articles

Back to top button