गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मुलाकात बोले मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
20 दिन से मंत्रिमंडल विस्तार का नहीं निकल रहा था मुहूर्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली.महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार को सत्ता में आए लगभग तीन सप्ताह बीत चुके हैं. लेकिन महाराष्ट्र की गाड़ी सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही चला रहे हैं. संरक्षक मंत्री के न होने से जिले का प्रशासन ठप है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रोजाना बैठकें और दौरे करते हैं, लेकिन विपक्ष इस बात की आलोचना कर रहा है कि मंत्रियों के अभाव में कई मुद्दे लंबित हैं. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द किया जाएगा.
आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों एक बार फिर दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. खबर है कि मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए दिल्ली का दौरा करना पड़ा. अमित शाह से मुलाकात के बाद अब मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार पर हो रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
द्रौपदी मुर्मू 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. सूत्रों के मुताबिक इन सभी नियोजित आयोजनों को देखते हुए 26 से 28 जुलाई के बीच कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अब तक दिल्ली के दो चक्कर लगा चुके हैं.
महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य का फैसला 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगा. शिंदे-फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि विस्तार में अदालत की कोई बाधा नहीं है. हालांकि विस्तार की तारीख पर अब भी खुलासा नहीं किया गया है.