एक लाख रिश्वत मांगने वाले बीएमसी इंजीनियर पर केस दर्ज
अवैध निर्माण तोड़ने कोर्ट ने दिया था आदेश, फिर भी चाहिए थी रिश्वत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एंटीकरप्शन ब्यूरो ने बीएमसी के पश्चिम विभाग में कार्यरत इंजीनियर को (Case registered against BMC engineer who demanded one lakh bribe) एक लाख रुपए रिश्वत मांगने पर केस दर्ज किया है. सब इंजीनियर का नाम दीपक शर्मा है.
वर्सोवा स्थित खुली जमीन पर एक व्यक्ति ने पतरा लगा कर अतिक्रमण कर लिया था. इसकी शिकायत जनवरी महीने में के पश्चिम वार्ड और बीएमसी मुख्यालय में की गई थी. शिकायत के बाद भी बीएमसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच कोर्ट ने खाली जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश की जानकारी देने शिकायतकर्ता दीपक शर्मा को जानकारी देने गया था. लेकिन दीपक शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए 2 लाख रुपए देने के लिए कहा.

शिकायतकर्ता ने 9 मई 2022 को दीपक शर्मा की घूसखोरी की शिकायत एंटीकरप्शन ब्यूरो में कर दी. शिकायत मिलने के बाद एंटीकरप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बीएमसी इंजीनियर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया. दीपक शर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए मोल भाव करने के बाद 1,00,000 रुपए में कार्रवाई करने के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद रिश्वत मांगने वाले दीपक शर्मा के खिलाफ एंटी करप्शन अधिकारियों ने केस दर्ज किया है.




