एक देश, एक चुनाव बिल के समय भाजपा के 20 सांसद रहे अनुपस्थित, 20 सांसदों को कारण बताओ नोटिस भेजने की तैयारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. मंगलवार को सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने एक देश, एक चुनाव बिल पेश किया गया. इस समय सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद अनुपस्थित थे. अब पार्टी अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। व्हिप का उल्लंघन करने वाले इन सांसदों में मंत्री भी हैं। कारण बताओ नोटिस जारी कर भाजपा इनसे पूछेगी कि व्हिप जारी होने के बाद भी वे सदन में क्यों नहीं आए. (One country one election bill, 20 BJP MPs were absent during the bill, party is preparing to send show cause notice)
एक देश एक चुनाव का मुद्दा बीजेपी के एजेंडे में है. इस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र में भी यह मुद्दा शामिल था. इसलिए एक देश एक चुनाव बीजेपी के लिए अहम मुद्दा है. एक देश एक चुनाव बिल आज लोकसभा में पेश किया गया. इसी पृष्ठभूमि में बीजेपी ने कल अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था. इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कल लोकसभा में उपस्थित रहें. लेकिन फिर भी बीजेपी के 20 से ज्यादा सांसद बिल प्रस्तुत करते समय लोकसभा से नदारद रहे.
जगदंबिका पाल, शांतनु ठाकुर, बीएस राघवेंद्र, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय बघेल, भागीरथ चौधरी, उदयनराजे भोसले, जयंत कुमार रॉय, जगन्नाथ सरकार को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. व्हिप जारी होने के बावजूद सदन से अनुपस्थित रहने वाले सांसदों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक देश एक चुनाव विधेयक पेश किया. उस वक्त हॉल में बड़ा हंगामा हुआ. इस पर राजनीतिक दलों के अलग-अलग विचार सुनने को मिले. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इस बिल का जमकर विरोध किया. जबकि शिवसेना, तेलुगु देशम पार्टी ने बिल का समर्थन किया. इसके बाद बिल पर वोटिंग हुई. फिर इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया.
लोकसभा में एनडीए की कुल ताकत 293 है. लेकिन 269 सांसदों ने एक देश एक चुनाव बिल के पक्ष में वोट किया. लोकसभा में बीजेपी के पास 20 से ज्यादा सांसद मौजूद नहीं थे. सांसदों के शामिल होने के लिए बीजेपी और कांग्रेस की ओर से तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया था. बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना और टीडीपी ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था.