एक जून से दोपहिया और भारी वाहनों के लिए बंद हो जाएगा परेल टीटी फ्लाईओवर
मरम्मत कार्यो के चलते बीएमसी का निर्णय, यात्रियों को सहने होगी परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी ने एक जून से परेल टीटी फ्लाईओवर (Parel TT Flyover) ब्रिज को दोपहिया और भारी वाहनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. उससे पहले फ्लाईओवर के दोनों तरफ हाइट बैरियर लगाया जाएगा. बीएमसी के अनुसार मानसून में फ्लाईओवर पर भारी वाहनों के कारण गड्ढे पड़ जाते हैं. इसलिए फ्लाईओवर के जोड़ो को भरने और गड्ढों को भरने का काम किया जाएगा. (Parel TT bridge will be closed for two wheelers and heavy vehicles from June 1)
स्ट्रक्चरल ऑडिट में फ्लाईओवर को बताया कमजोर
स्ट्रक्चरल ऑडिट में फ्लाईओवर को कमजोर बताया गया है. इस कारण से उस पर ढाई मीटर से अधिक ऊंचाई वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस फ्लाईओवर से केवल हल्के वाहन को ही प्रवेश दिया जाएगा. फ्लाईओवर के जोड़ों को भरने का काम 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा. वाहन चालकों को असुविधा से बचाने के लिए इस फ्लाईओवर के रखरखाव का काम केवल रात के समय ही किया जा रहा है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही ट्रैफिक पुलिस के निर्देशानुसार गड्ढों और जोड़ों को भरने का काम चल रहा है। 31 मई तक काम पूरा कर लिया जाएगा।
अक्टूबर से फ्लाईओवर की मरम्मत
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर की में लोअर परेल स्थित डिलाईड रोड फ्लाईओवर को मजबूत करने का काम अक्टूबर में शुरू किया जाएगा. फ्लाईओवर पर वाहनों को पूरी तरह बंद करने के लिए वैकल्पिक मार्ग जरुरी है. वैकल्पिक मार्ग के लोअर परेल ब्रिज था लेकिन उसका निर्माण चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि लोअर परेल ब्रिज का काम अक्टूबर में पूरा होने की उम्मीद है. लोअर परेल फ्लाईओवर का विकल्प उपलब्ध होने के बाद अक्टूबर से परेल टीटी फ्लाईओवर का काम शुरू किया जाएगा.
फ्लाईओवर के पिलर को किया जाएगा मजबूत
परेल फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए ट्रैफिक पुलिस एनओसी मिल गई है। यहां पक्का रैंप लगाने से वाहन चालकों को मौजूदा फ्लाईओवर पर नए रूट का विकल्प मिलेगा। फ्लाईओवर को मजबूत करने के लिए निचले हिस्से के खालीपन को भरा जाएगा. आमतौर पर इस काम के लिए छह महीने लगते हैं. मौजूदा फ्लाईओवर की नींव को सहारा देकर ही नए फ्लाईओवर का ठोस रैंप तैयार किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाईओवर की मरम्मत पर कुल 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
—