महालक्ष्मी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित हुआ 6 मीटर चौड़ा 300 मीटर लंबा फुटपाथ, बुजुर्गों के लिए बैटरी संचालित दो वाहन भी उपलब्ध
शहर एवं उपनगर के पालक मंत्री ने किया उद्घाटन
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Navratri मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने भूला भाई देसाई मार्ग पर तटीय सड़क परियोजना (मुंबई कोस्टल रोड) के भराव क्षेत्र पर मौजूदा सार्वजनिक पार्किंग स्थल से महालक्ष्मी मंदिर तक छह मीटर चौड़ा और लगभग तीन सौ मीटर लंबा फुटपाथ का निर्माण किया है. (6 meter wide 300 meter long footpath dedicated to the devotees coming to Mahalaxmi temple, two battery operated vehicles also available for the elderly)
इस नवनिर्मित फुटपाथ का उद्घाटन मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर और मुंबई उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने उद्घाटन कर नवरात्रि पर महालक्ष्मी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित किया. इस अवसर पर मनपा उपायुक्त (विशेष इंजीनियरिंग) चक्रधर कांडलकर, कोस्टल रोड के मुख्य अभियंता मंतैया स्वामी, डी विभाग सहायक आयुक्त शरद भोके, महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के शेखर दांडेकर, ट्रस्टी सुरेश डोंगरे, प्रबंधक नितिन कांबली और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
भूला भाई देसाई मार्ग पर बनाए गए पार्किंग स्थल से महालक्ष्मी मंदिर तक छह मीटर चौड़ा और लगभग तीन सौ मीटर लंबा एक नया फुटपाथ बनाने से महालक्ष्मी दर्शन पूजन के लिए आने वाले भक्तों की बड़ी समस्या का समाधान हो गया है. महालक्ष्मी मंदिर आने वाले भक्त अपने वाहन को सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकते हैं और फुटपाथ का उपयोग करके मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
वरिष्ठ नागरिक और अन्य जरूरतमंद व्यक्ति बैटरी चालित कारों का उपयोग करके मंदिर तक पहुंच सकते हैं. फुटपाथ का निर्माण इस तरह किया गया है कि आपातकालीन स्थिति में भी इसका उपयोग किया जा सके. पालक मंत्री दीपक केसरकर मनपा को निर्देश दिए थे कि महालक्ष्मी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. उनके निर्देश के बाद पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.