Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

डी गैंग से जुड़े लोगों पर एनआईए का छापा

20 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही छापेमारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार सुबह
कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंधित शार्प शूटर, रीयल इस्टेट, तस्कर व उससे संबंधित अन्य साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. (NIA raids on people associated with D gang) पता चला है कि दाऊद के गिरोह के  20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है.
एक न्यूज चैनल के मुताबिक एनआईए ने बोरीवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव और परेल में 20 जगहों पर छापेमारी की है. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एनआईए ने दाऊद इब्राहिम, डी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच और छापेमारी चल रही है. डी कंपनी एक संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है. 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी दाऊद को 2003 में संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. उस पर 25 लाख का इनाम भी रखा गया था.
   गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में दाऊद इब्राहिम से संबंधित मामलों की जांच एनआईए को सौंप दी थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है. इससे पहले ईडी ने दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी. गृह मंत्रालय के मुताबिक, डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग स्मगलिंग और नकली करेंसी (एफआईसीएन) का कारोबार कर भारत में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं.  इतना ही नहीं, दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और अल कायदा के जरिए भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रही है. इस सूची में छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेमन भी शामिल हैं.
  एनआईए न केवल दाऊद इब्राहिम और उसकी डी-कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों की जांच करेगी, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन के गुंडों छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची (मृत), दाऊद की बहन हसीना पारकर (मृतक) की आतंकवादी गतिविधियों की भी जांच करेगी. दाऊद इब्राहिम इस समय पाकिस्तान में छिपा है और कराची के पॉश इलाके में अपना ठिकाना बदल रहा है.
 कई लोग को हिरासत में लिया गया
एनआईए सूत्रों के अनुसार यह छापा दाऊद के सहयोगियों और हवाला संचालकों पर मुंबई और आसपास के ठाणे जिलों में भी चल रहा है.
एनआईए के छापे में  छोटा शकील का बहनोई सलीम  फ्रूटवाला को हिरासत में में लिया गया है  कुछ दरगाह  के ट्रस्टियों से भी पूछताछ की गई है.
यहां चल रही छापेमारी
मुंबई के बांद्रा, कुर्ला और माहिम इलाकों में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है. बांद्रा, नागपाड़ा, बोरीवली, गोरेगांव, परेल, सांताक्रूज में शार्पशूटर, ड्रग तस्करों, हवाला संचालकों, दाऊद इब्राहिम के रियल एस्टेट मैनेजरों और आपराधिक सिंडिकेट के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

इस साल फरवरी में, एनआईए ने भारत में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से आतंकवादी गतिविधियों, संगठित अपराध और कृत्यों में डी-कंपनी के शीर्ष नेतृत्व और संचालकों की संलिप्तता से संबंधित मामला दर्ज किया था  जिनमें से कई विदेशों में स्थित हैं.
पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम और 87 अन्य को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में डालने से बचने के लिए आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए मंजूरी दी थी

Related Articles

Back to top button