Breaking Newsएमएमआरठाणे

ठाणे मनपा सहायक आयुक्त के साथ मारपीट, पूर्व मंत्री जितेन्द्र आव्हाड सहित 7 के खिलाफ एफआईआर

आइपीसी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे. ठाणे महानगरपालिका के प्रभारी सहायक आयुक्त महेश आहेर  (Mahesh Aher) की आज रांका कार्यकर्ताओं ने जम कर पिटाई कर दी. TMC assistant commissioner assaulted, FIR Registered against 7 including former minister Jitendra Awhad) आहेर पर हुए हमले के आरोप में नौपाड़ा पुलिस ने जितेंद्र आव्हाड सहित सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 307, 332, 506(2), 143, 148, 149, 120 (बी), सह आर्म्स एक्ट 3/25, 4/25 के तहत एफआईआर (संख्या 60/2023) दर्ज किया है.

बुधवार शाम 6.45 बजे महानगरपालिका के गेट पर अभिजीत पवार, हेमंत वाणी, विक्रम खामकर और तीन अन्य लोगों ने महेश आहेर पर हमला कर दिया था. पुलिस सुरक्षा के बावजूद किए गए इस हमले से हर कोई अवाक रह गया. एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आहेर पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

इस मारपीट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कार्यकर्ता महेश आहेर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता कह रहे थे कि तू आव्हाड साहब की बेटी का सुपारी देगा. थप्पड़ों के साथ गालियों भी बके जा रहे थे. इस बीच आहेर की  सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कर्मी ने अपनी रिवाल्वर निकाल कर गोली चलाने की धमकी दी.  उसके बाद आहेर को बचा कर भीतर ले जाया गया.

हमले के बाद आहेर को ज्यूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिजीत पवार जितेंद्र आव्हाड का निजी सचिव है. जितेंद्र आव्हाड एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री हैं. ठाणे जिले में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में अब अधिकारी भी पीटे जा रहे हैं. हालांकि महेश आहेर के बारे में कहा जाता है कि वह भ्रष्ट अधिकारी है.

मारपीट की घटना के बाद जितेन्द्र आव्हाड ने महेश आहेर का एक वीडियो जारी किया जिसमें वे ठाणे मनपा आफिस में नोटों की गड्डियों को एक बॉक्स में भर रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र और ठाणे सांसद श्रीकांत शिंदे और जितेन्द्र आव्हाड के बीच पिछले कुछ महीनों से वाकयुद्ध शुरु है. आव्हाड ने आरोप लगाया था कि उन्हें दुबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है. हालांकि तब उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. लेकिन इस मारपीट के बाद आव्हाड की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.

Related Articles

Back to top button