Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
हेट स्पीच : आजम खान की सदस्यता रद्द
सजा के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का एक्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से (Hate speech Azam Khan’s membership canceled) विधायक आजम खान की सदस्यता आज समाप्त कर दी गई. गुरुवार को कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले में तीन वर्ष की सजा सुनाई थी. हालांकि उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई थी. लेकिन एक दिन बाद एक्शन में आये विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदस्यता रद्द कर दी. सजा के ऐलान के बाद आजम के लिए यह सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है.
शिकायतकर्ता आकाश दास सक्सेना की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह कार्रवाई की है. आकाश सक्सेना ने विधानसभा अध्यक्ष के अलावा केन्द्रीय चुनाव आयोग को भी सदस्यता रद्द करने की शिकायत भेजी थी. कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उनकी सदस्यता निरस्त कर दी.
इसी के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने उनकी विधानसभा सीट रामपुर को रिक्त घोषित कर दिया है. सचिवालय ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी भेज दी है. यह संयोग है कि पिछली विधानसभा के कार्यकाल के दौरान आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म की सदस्यता खत्म कर दी गई थी. इस बार उनकी सदस्यता समाप्त हो गई है.
रामपुर में होगा उपचुनाव
मुस्लिम बाहुल्य सीट पर रामपुर आजम खान वर्षों से चुनाव जीतते रहे हैं. आजम खान के परिवार के लिए यह सीट गढ़ मानी जाती है. अब इस सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी दिलचस्प होगा. देखना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम के परिवार के किसी सदस्य को सपा प्रत्याशी बनाते हैं या परिवार के बाहर के व्यक्ति को टिकट देते हैं आजम खान का बेटा अब्दुल्ला आजम बगल की स्वार सीट से विधायक है. संभव है कि उनकी पत्नी व पूर्व सांसद तंजीम फातिमा को उपचुनाव में उतारे, फातिमा पहले भी रामपुर सीट से विधायक रह चुकी हैं.