
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. क्रिकेट चहेतों के लिए एक खुशखबरी आई है. (Suresh Raina’s bat will roar again) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh dhoni) के साथ 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ ही देर बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.
महेंद्र सिंह धोनी अब भी इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई (CSK) सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं. लेकिन रैना को किसी टीम ने नहीं खरीद इसलिए रैना को पहली बार आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं मिला. उसके बाद रैना ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में सुरेश रैना का बल्ला कहर मचाने वाला है. एक बड़े क्रिकेट संघ ने रैना के साथ एग्रीमेंट किया है.

सुरेश रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे,और 78 टी -20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें उन्होंने क्रमशः 768रन,5615रन और 1605 रन बनाए. रैना के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 62 विकेट भी दर्ज है. रैना के नाम आईपीएल के 205 मैच में 2 सेंचुरी 38 हाफ सेंचुरी भी लगाई है.
आबूधाबी (Abudhabi) में होने वाले टी -10 क्रिकेट लीग में सुरेश रैना एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाने वाले हैं. पिछली विजेता डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) क्रिकेट संघ ने रैना के साथ एग्रीमेंट किया है. 23 नवंबर से शुरू हो रहे टी -10 लीग में 8 टीमें शामिल होंगी. 4 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा. 2017 में पहले बार T-10 क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी. सुरेश रैना के साथ एग्रीमेंट की जानकारी डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है.