Breaking Newsमुंबई

चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire breaks out मुंबई. चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में आज सुबह 5 बज कर 20 मिनट पर दो मंजिला घर में लगी आग में एक ही परिवार के 7 लोगों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई. (Fire broke out in a house in Siddharth Nagar, Chembur, 7 members of the same family died tragically)
मुंबई महानगरपालिका की प्राथमिक जानकारी के अनुसार के एन गायकवाड़ मार्ग सिद्धार्थ कालोनी चेंबूर के दो मंजिला घर प्लांट नंबर 16/1 में शार्ट सर्किट से आग लग गई. नीचे दुकान थी और उपर गुप्ता परिवार के सदस्य रहते थे. आग लगने के कारण किसी को बच कर बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी. गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड के जवानों को हौज पाइप को जोड़ कर वहां तक आग बुझाने जाना पड़ा.
 आग ग्राउंड फ्लोर पर दुकान में बिजली की वायरिंग, बिजली के इंस्टॉलेशन, बिजली की वायरिंग, बिजली के इंस्टॉलेशन घरेलू सामान आदि में लगी थी. आग बुझाने का काम जारी है. आग बुझाने के लिए 1 डीएफओ, 1 एडीएफओ, 2 स्टेशन ऑफ, 4 एफई, 1 एमएफटी, 1 डब्ल्यूक्यूआरवी, 2 जेटी, 1 एडब्ल्यूटीटी तैनात
असिस्टेंट कम्युनिकेशन, 1 एई मेंटेनेंस, एचए और 10 लेबर साइट पर मौजूद हैं.
घायलों को राजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एएमओ डॉ. अजीत ने बताया कि  कुल 7 घायलों को लाया गया था. मृतकों में प्रेसी प्रेम गुप्ता 6, मंजू प्रेम गुप्ता, महिला/30, अनीता धर्मदेव गुप्ता, महिला/39, प्रेम छेदीराम गुप्ता 30, नरेंद्र गुप्ता 10, विधि छेदीराम गुप्ता 15,  गीता देवी धर्मदेव गुप्ता 60  सभी को मृत घोषित कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button