Breaking News
90 दिनों के भीतर किया जाएगा मनपा सहित निजी अस्पतालों का फायर ऑडिट
बिना फायर ऑडिट के चल रहे मुंबई के कई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मानसून सत्र के दूसरे दिन मुंबई मनपा अस्पताल से जुड़ा फायर ऑडिट (Hospitals Fire Audit) का मुद्दा सदन के पटल पर रखा गया. (Opposition Raised Issue) जानकारी सामने आई है कि मुंबई के कई अस्पताल बिना फायर ऑडिट के संचालित किए जा रहे है. इस बारे में बात करते हुए राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि 90 दिनों के भीतर मनपा सहित सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट किया जाएगा. (Fire audit of private hospitals including Municipal Corporation will be done within 90 days)
मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों के फायर ऑडिट की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि जे. जे अस्पताल, केईएम अस्पताल, लोकमान्य तिलक अस्पताल, नायर अस्पताल, कूपर अस्पताल का फायर ऑडिट किया गया है। इसके अलावा 16 उपनगरीय अस्पतालों का भी फायर ऑडिट किया गया है। इसके अलावा कुछ अस्पतालों में अभी फायर ऑडिट का काम चल रहा है.लेकिन उन्हें फंडिंग की जरूरत है.
केईएम अस्पताल के फायर ऑडिट पर पिछले साल 2 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए गए. लोकमान्य तिलक अस्पताल के लिए 1 करोड़ रुपए, नायर अस्पताल के लिए 50 लाख रुपए खर्च किये गये हैं. कूपर अस्पताल के लिए 40 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. मनपा के अन्य 16 उपनगरीय अस्पतालों पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. जबकि अन्य त्रुटियों को दूर करने का प्रस्ताव शासन को सौंप दिया गया है। इसलिए इन सभी अस्पतालों को फंड मुहैया कराने में हुई त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारा जाएगा.
फायर ऑडिट के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक अमित देशमुख ने भी सवाल उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा. इसी तरह बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने भी ये सवाल उठाया. इन सदस्यों ने पूछा कि फायर ऑडिट को लेकर सरकार और मनपा क्या कार्रवाई करेगा. इसका जवाब देते हुए उदय सामंत ने कहा कि मुंबई में 1574 निजी और सरकारी अस्पताल हैं. इनमें से 663 अस्पताल संचालकों को फायर ऑडिट कराने का नोटिस दिया गया है। यह भी कहा कि 90 दिनों के अंदर सभी अस्पतालों का ड्राइव लेने के लिए एक सिस्टम तैयार किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुंबई में जितने अस्पतालों के लिए सिर्फ डेढ़ करोड़ फंड की जरूरत है. लेकिन जे. जे अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए 56 करोड़ के सामान की जरूरत है और यह अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है. तो यह फंड वास्तव में कब दिया जाएगा? इसका जवाब देते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा कि जे. जे अस्पताल से संबंधित धनराशि तुरंत जारी की जाएगी और अन्य अस्पतालों के संबंध में भी धनराशि क्रमिक आधार पर वितरित की जाएगी