Breaking Newsमुंबई

Massive fire at dahisar: दहिसर के वर्धमान इंडस्ट्रियल कोआपरेटिव सोसायटी में भीषण आग

फायर ब्रिगेड सहित अन्य एजेंसियां मौके पर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दहिसर के एस वी रोड़ स्थित वर्धमान इंडस्ट्रियल कोआपरेटिव सोसायटी (fire breaks out at Vardhman industrial estate dahisar)  में भीषण आग लग गई है. फायर ब्रिगेड सहित अन्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग को दो लेवल का घोषित किया गया है.

मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रात 11.10 बजे वर्धमान सोसायटी के ग्राउंड सहित दो मंजिला इंडस्ट्रियल इस्टेट बिल्डिंग में आग लग गई है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 7 फायर इंजन, 6 जंबो टैंकर सहित फायर ब्रिगेड, मनपा, अडानी इलेक्ट्रिसिटी,मुंबई पुलिस, और मनपा कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है. आग को बढ़ते देख इसे दो लेवल का घोषित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है.

फायर ब्रिगेड अधिकारी आग पर नियंत्रण करने के साथ यह पता लगा रहे हैं कि इमारत में कोई फंसा तो नहीं है. आग लगने की आज यह दूसरी घटना है. दोपहर को गिरगांव सिक्का नगर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसमें 23 लोगों को सुरक्षित बचाया गया था. इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे.

Related Articles

Back to top button