Breaking Newsदेश
सिक्किम में बड़ा हादसा, हिमस्खलन में 150 लोग दबे, बचाव में उतरी सेना
7 पर्यटकों की मौत, 25 बचाए गए , युद्ध स्तर पर हो रहा बचाव कार्य

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
गंगटोक. सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया.Big accident in Sikkim, 200 people buried in avalanche, army comes to rescue) अचानक से हुए हिमस्खलन में करीब 150 लोग बर्फ के नीचे दब गए. बर्फ में दबे लोगों को निकालने के युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया है. भारतीय सेना को बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. अब 25 लोगों को बचाया गया है जबकि 7 टूरिस्ट की मौत हो गई है.
मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. यह घटना दोपहर करीब 12:20 बजे गंगटोक को नाथु ला दर्रे से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर हुई है.
14वें माइलस्टोन पर हुआ हादसा
हादसे वाले इलाके में 13वें माइलस्टोन तक जाने का पास जारी किया जाता है. इसके आगे जाने की परमिशन नहीं होती. बताया जा रहा है कि सैलानी जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर 14वें माइलस्टोन तक चले गए और यहीं हादसा हो गया. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 30 लोगों को बचाया गया है. इनमें से 6 को गहरी घाटी से निकाला गया.
अचानक हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया. हिमस्खलन आने के बाद वहां खड़े लोग बर्फ के नीचे समा गए. हिमस्खलन के दायरे में आए लोगों में से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. बर्फ में दबे लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना,बार्डर रोड आर्गनाइजेशन के अलावा स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.




