Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
डीसीपी पराग मनेरे का निलंबन रद्द
प्रमोशन के साथ दुबारा पुलिस सेवा में लौटे, शिंदे सरकार ने पलटा मविआ का फैसला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai police: एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार ने एक बार फिर महाविकास आघाड़ी सरकार के फैसले को पलट दिया है. महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में निलंबित आर्थिक अपराध शाखा के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त पराग मनेरे का निलंबन (Suspended DCP Parag manere Suspension restored) वापस ले लिया गया है. उन्हें प्रमोशन के साथ दुबारा सेवा में शामिल कर लिया गया है.
परमबीर सिंह रंगदारी मामले में निलंबित डीसीपी पराग मनेरे को बहाल कर दिया गया है. पराग मनेरे को महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान निलंबित कर दिया गया था. पुलिस उपायुक्त, वित्तीय अपराध शाखा, पराग मनेरे का निलंबन वापस ले लिया गया है. लगभग एक वर्ष से अधिक समय तक सेवा से निलंबित रहने के बाद पराग मनेरे फिर से सरकारी सेवा में शामिल हो रहे हैं. उनका प्रमोशन अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कर दिया गया है.
पराग मनेरे महा विकास आघाड़ी सरकार के दौरान आर्थिक अपराध शाखा के उपायुक्त थे. परमबीर सिंह जबरन वसूली मामले में आरोपी होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. हालांकि शिंदे सरकार के सत्ता में आते ही गृह विभाग ने पराग मनेरे को फिर से सेवा में शामिल कर लिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार के फैसलों को पलटने का सिलसिला जारी रखा है. अब तक आघाड़ी सरकार के द्वारा लिए गए 10 से अधिक फैसलों को पलटा जा चुका है.