Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
चहल को मनपा आयुक्त बनाए रखने की सरकार की मांग को चुनाव आयोग ने ठुकराया चहल, पी वेलरासू, अश्विनी भिड़े का तबादला पक्का

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चार वर्ष से मुंबई महानगरपालिका आयुक्त और प्रशासक( Bmc Commissioner Transfer) के तौर पर कुर्सी संभालने वाले इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े और अतिरिक्त आयुक्त ( प्रोजेक्ट) पी वेलरासू का ट्रांसफर पक्का हो गया है. राज्य सरकार ने मनपा में चल रहे दो लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट और चुनावी कार्य का हवाला देकर इन अधिकारियों को उनके पद पर बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिफारिश की थी. लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) ने राज्य सरकार के अनुरोध को ठुकरा दिया है. इसलिए चार साल पूरा करने वाले इन अधिकारियों का ट्रांसफर निश्चित हो गया है. (Election Commission rejects government’s demand to keep Chahal as Municipal Commissioner, transfer of Chahal, P Velrasu, Ashwini Bhide confirmed)
मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है. उससे पहले मुंबई में कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाना है. यह लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश से मुंबई सहित राज्य में प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यवतमाल दौरे पर आ रहे हैं. वे महिला बचत गुट के सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. महाराष्ट्र में केंद्र सरकार की महिलाओं के लिए योजना सीबडीटी की शुरुआत पीएम के हाथों होगी. पीएम के दौरे के बाद इन अधिकारियों का तबादला किया जाएगा.
राज्य सरकार का अनुरोध ठुकराने के बाद निर्वाचन आयोग ने नये सिरे से तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. इस कारण से इन अधिकारियों का तबादला पक्का माना जा रहा है. इकबाल सिंह चहल और पी वेलरासू का नाम कोविड घोटाले में सामने आया था. ईडी ने नोटिस भेज कर आयुक्त इकबाल सिंह चहल से एक बार पूछताछ भी की थी. उसके बाद इन अधिकारियों के खिलाफ चल रही ईडी की जांच थम सी गई है.