Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमले की धमकी

शुक्रवार दोपहर पुलिस कंट्रोल को आया फोन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में बीते दिनों किसी नेता अथवा प्रमुख स्थलों पर हमले की धमकी मिली है. (Threat of terrorist attack on Haji Ali Dargah) अब हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली है. धमकी का फोन सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर धमकी भरा फोन आया था.
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को फोन आया कि मुंबई के हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमला होने वाला है. यह धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने तुरंत फोन चेक किया.जांच के दौरान पता चला है कि यह फोन काल उल्हासनगर से आया था. बीते दिनों में फोन पर धमकी देने के कई मामले हुए जिसमें अधिकतर फर्जी निकले.
 इससे पहले भी मुंबई में आतंकी हमले को लेकर धमकी भरे फोन आए थे. दिवाली पर कंट्रोल रूम को एक फोन आया जिसमें मुंबई में तीन जगहों पर बम फोड़ने की धमकी दी गई. इसके मुताबिक अंधेरी के इनफिनिटी मॉल, जुहू के पीवीआर और सहारा होटल नाम के तीन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. ये तीनों जगह मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगह हैं. इसलिए पुलिस ने जांच कर इसकी गहनता से जांच की गई.
20 अगस्त 2022 को मुंबई पुलिस को भी धमकी भरा मैसेज मिला था. इसमें अज्ञात लोगों ने 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी. तब भी पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी, लेकिन यह फोन कॉल भी झूठ और अफवाह ही थी.
पुलिस को अक्सर इस तरह के कॉल आते रहते हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा तत्काल सुरक्षा की समीक्षा और निरीक्षण किया जाता है. हालांकि, बाद में ऐसी खबरें अक्सर झूठी निकलीं हैं. उसके बाद भी मुंबई पुलिस एक्शन में आती है.

Related Articles

Back to top button