Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
अमरावती में छह महीने में बांग्लादेश, रोहिंग्याओं के 1100 बर्थ सर्टिफिकेट बनाए गए मालेगांव के बाद अंजनगांव में फर्जी कागजात का खुलासा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के मालेगांव के बाद अब अंजनगांव में अवैध रूप से आए बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान को बसाने के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है. फर्जी कागजातों के आधार पर बसाए जाने वाले विदेशी मुसलमानों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी का गठन किया है.( 1100 birth certificates of Bangladesh and Rohingyas were made in Amravati in six months. After Malegaon, fake documents exposed in Anjangaon )
भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने बताया कि मालेगांव बांग्लादेशी रोहिंग्या जन्म प्रमाणपत्र घोटाले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एसआईटी गठित की है जिसमें पुलिस, राजस्व और शहरी विभाग के अधिकारी इस विशेष जांच दल के सदस्य हैं. एसआईटी मालेगांव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को धोखाधड़ी से जारी किए गए जन्म प्रमाण पत्रों पर काम करेगी.
मालेगांव के बाद अमरावती में रची गई बड़ी साजिश
सोमैया ने कहा कि मालेगांव के बाद अब अमरावती के अंजनगांव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने की बड़ी साजिश रची गई.
सोमैया ने कहा कि अंजनगांव के तहसीलदार सुरजी ने मुझे बताया कि पिछले 6 महीनों में बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को 1100 जन्म प्रमाण पत्र दिए गए हैं. यह बर्थ सर्टिफिकेट जाली दस्तावेज, बिना उचित जांच के जारी किए गए.