
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के साथ घरेलू एयरलाइंस से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी आरटीपीसीआर जांच करना अनिवार्य कर दिया गया था . भले ही वे कोरोना की दोनों खुराक ले चुके हैं. दो अलग अलग गाइड लाइन से यात्रियों में असमंजस फैल गया था.
यात्रियों में फैसे असमंजस को आज बीएमसी नई गाइड लाइन जारी कर दूर करने वाली है. बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि दो खुराक लेने वाले घरेलू यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच करना जरुरी नहीं है. लेकिन सिंगल खुराक लेने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच करवानी होगी. उन्हें कोई छूट नहीं दी जाएगी.
इससे पहले राज्य सरकार और बाद में बीएमसी की तरफ से जारी की गई गाइड लाइन में अंतर आने से भ्रम की स्थिति बन गई थी कि किस गाइड लाइन का पालन करना चाहिए. अब नई गाइड लाइन जारी कर यात्रियों के मन में उपजे असमंजस को दूर किये की जानकारी सुरेश काकानी ने दी है.
इन देशों से आने वाले यात्रियों की जांच अनिवार्य
हालांकि मुंबई: ब्रिटेन, पश्चिम एशिया, ब्राजील और चीन जैसे चुनिंदा देशों से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए तीन सितंबर से कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है. मुंबई महानगर पालिका ने बुधवार को यह जानकारी दी. बीएमसी ने कहा कि ब्रिटेन, यूरोप, पश्चिम एशिया, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे से आने वाले यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा.