Breaking Newsमुंबईसूरत

10 रुपए का प्लेटफार्म टिकट अब 50 रुपए में

रेलवे ने शुरू किया जेब खाली करने का अभियान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. त्योहार के अवसर पर पश्चिम रेलवे ने  (Western Railway increased the price of platform ticket) रेलवे परिसर में बढ़ रही भीड़ रोकने के लिए जेब खाली करने का अभियान शुरू किया है. रेलवे प्रशासन 10 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा कर 50 रूपए कर दिया है. 

पश्चिम रेलवे का कहना है कि रेलवे परिसर और फुट ओवर ब्रिजों पर बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने की आवश्यकता है. इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं. पश्चिम रेलवे प्रशासन अपने प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचाने आने वालों की संख्या कम करना चाहता है. बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट मुंबई से लेकर गुजरात के सूरत स्टेशन तक लागू होंगे. 

31 अक्टूबर से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए की जगह 50 रुपए में मिलेगा. 400 प्रतिशत बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर अभी नागरिकों की प्रतिक्रिया नहीं आई है. मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस,  वापी वलसाड, उधना और सूरत स्टेशन पर टिकट के दाम 50 रुपए वसूले जाएंगे.

Related Articles

Back to top button