Breaking News

सीमा हैदर मामले में ‘सानिया मिर्जा’ का जिक्र, मुंबई पुलिस को 26/11 जैसा हमला करने की धमकी भरा कॉल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर (seema Haidar) को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कोई उसे शक की नजरों से देख रहा है, तो कोई उसके प्यार को सच्चा बता रहा. मुंबई पुलिस( Mumbai police) कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल आया है. फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी दी है कि यदि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो भारत को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के लिए तैयार रहना चाहिए. इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा का भी जिक्र किया गया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे सानिया मिर्जा (Saniya Mirza) का बदला बता रहे हैं. कह रहे हैं कि सचिन मीणा ने सानिया मिर्जा का बदला लिया है वह भी ब्याज के साथ यानी चार बच्चे मुफ्त. भारत की प्रमुख टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का निकास पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक से हुई थी. लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं. सानिया दो, सीमा लो.
मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को यह फोन कॉल 12 जुलाई को आया था। इस कॉल के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और कॉल के बारे में अधिक जानकारी ली जा रही है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अनुसार, सीमा हैदर का संदर्भ लेकिन जिस व्यक्ति ने फोन कॉल किया था वह उर्दू भाषा बोल रहा था. धमकी देने वाले ने कहा कि सीमा हैदर को बच्चों सहित वापस नहीं किया गया तो भारत को तबाह कर दिया जाएगा.
 गौरतलब हो कि पिछले 15 दिनों से सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी भारत पाकिस्तान में सुर्खियां बनी हुई है. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत पबजी प्रेमी सचिन मीणा के साथ भारत में रहने आई है. सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई उसे जासूस बता रहा है तो उसे सच्ची प्रेमिका करार दे रहा है.

Related Articles

Back to top button