Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

अब्दुल रहमान स्ट्रीट पर लगी आग हुई विकराल

आग की चपेट में आईं 8 दुकानें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मस्जिद बंदर स्थित अब्दुल रहमान स्ट्रीट की 8 दुकानों में लगी आग विकराल हो गई है. (Fire broke out on Abdul Rahman Street) आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है. आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने और फायर टेंडर को कॉल किया है.
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रात 8.13 बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड सहित अन्य एजेंसियों को मोबिलाइज कर दिया गया था.
यह आग अब्दुल रहमान स्ट्रीट पर स्थित जुम्मा मस्जिद के पास की एक शॉप में लगी है. यह चार मंजिला स्ट्रक्चर है. एक शॉप में लगी आग भड़क कर आस पास की अन्य दुकानों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड के कई फायर टेंडर सहित वॉटर टैंकर को लगाया गया है.
https://www.instagram.com/reel/CnHzhtgBebH/?igshid=OGQ2MjdiOTE=
अधिकारी के अनुसार अब्दुल रहमान स्ट्रीट बहुत भीड़भाड़ वाला इलाका है. आग लगने के कारण अफरातफरी मच गई. वहां जुटी भीड़ को पुलिस ने हटा कर फायर ब्रिगेड के लिए रास्ता उपलब्ध कराया. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग किस कारण से लगी इसका पता नहीं चल सका है.

Related Articles

Back to top button