Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

बीएमसी ने जारी किए कोरोना से संबंधित दिशानिर्देश, मास्क लगाना जरूरी, एयरपोर्ट पर होगा विदेशी यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्ट

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में अलर्ट

एयरपोर्ट पर होगी विदेशी यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने कोरोना नियमों के पालन को लेकर नया दिशानिर्देश जारी किए हैं. (BMC issued guidelines related to Covid-19) बीएमसी ने मुंबई आने वाले सभी विदेशी यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया है.  कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में अलर्ट जारी किया गया है.

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बीएमसी द्वारा जारी दिशानिर्देश में सभी नागरिकों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बीएमसी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि मुंबई हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों का आरटी-पीसीआर नमूने लेने और पॉजिटिव रिपोर्ट को जिनोम सिकवेंसिग के लिए पुणे के एन आईवी लैब में भेजने के निर्देश दिए गए हैं. बीएमसी के अनुसार मुंबई हवाई अड्डे पर प्रतिदिन  2% अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं.

अस्पतालों को तैयार रखने की हलचल शुरू 

इकबाल सिंह चहल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बीएमसी के सेवन हिल्स (1700 ) और कस्तूरबा (35 ) बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित हैं. इनमें मुख्य रूप से कोविड-19 रोगियों का इलाज किया जाता है. इसके अलावा चार सरकारी अस्पताल कामा अस्पताल (100 ), सेंट जॉर्ज अस्पताल (70 ), टाटा अस्पताल (16 ), जेजे अस्पताल (12 ) के अलावा 26 निजी अस्पतालों में 871 बेड हैं.  कोरोना संक्रमित मरीजों का पहले की तरह वार्ड के निर्देश पर ही भर्ती किया जाएगा.

बीएमसी वार्ड वॉर रूम 24 x 7 घंटे काम कर रहे हैं, 24 बीएमसी वार्डों में, नागरिक किसी भी परेशानी के संपर्क  स्थापित कर सकते हैं. बीएमसी के पास पर्याप्त मात्रा में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ), ड्यूरा सिलेंडर और ऑक्सीजन  की सुविधा  उपलब्ध है.

टीकाकरण पर सख्त रुख 

बीएमसी COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए   टीकाकरण की सख्ती करने जा रही है. साथ ही कोरोना के पांच सूत्रीय नियमों का पालन करने जिसमें मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, साबुन से बार बार हाथ धोने, बीमार होने पर घर में क्वारंटाइन होने, टीके का बूस्टर डोज लेने के निर्देश दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button