Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

Prayagraj Shootout: पुलिस की छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

अब्दुल कवि के आठ सहयोगी गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal Murder Case) में शामिल अपराधियों और शरण देने वाले करीबियों की शामत आई हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है. कौशाम्बी में शुक्रवार को हुई पुलिस की छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर अब्दुल कवि की तलाश में की जा रही है.

शूटर अब्दुल कवि के गांव में छापेमारी

कौशांबी में शहर पश्चिमी प्रयागराज के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपित भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि  (Shooter Abdul Qavi) के गांव भखंदा उपरहार में शुक्रवार शाम चार बजे पुलिस टीम ने छापा मारा.एएसपी समर बहादुर के नेतृत्व में एसटीएफ, एसओजी और कई थानों की पुलिस फोर्स सराय अकिल क्षेत्र के भखंदा उपरहार गांव (Bhakhanda Uparhar Village) में कवि के करीबियों अब्दुल निजाम, राजू आदि के घरों में छानबीन कर रही है. पुलिस छानबीन किए जाने का कारण अभी नहीं बता रही है. छापेमारी से गांव के लोग सहमे हुए हैं. सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए.छापेमारी में पुलिस ने गांव के अलग-अलग घरों से 3 SBBL बंदूक 12 बोर, 3 DBBL बंदूक 12 बोर, 2 रायफल, 315 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 69 (12 बोर) जिन्दा कारतूस, 24 (315 बोर) जिन्दा कारतूस, 7 खोखा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस अधिकारी गांव से बरामदगी के मामले में किसी भी गिरफ्तारी की बात नहीं कह रहे है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने गांव के कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके पहले सराय अकील थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में माफिया के शूटर अब्दुल कवि के घर पर पुलिस व प्रशासन संयुक्त कार्यवाही में पहले ही बुलडोजर से घर गिरा चुका है. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ के करीब आंकी गई थी. बुलडोजर कार्यवाही के दौरान पुलिस ने घर की दीवारों में छिपा कर रखे गए मलबे से भारी मात्रा के अवैध असलहे बरामद किए थे. जिस पर पुलिस ने शूटर अब्दुल कवि के भाइयों एवं रिश्तेदारों सहित 11 लोगो के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. जिसके तहत सराय अकील थाना पुलिस ने भगोड़ा अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई अब्दुल कादिर (Adv Abdul Qadir)को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था.

दो पुलिस कर्मियों की हत्या में भी शामिल 
पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के बाद 18 साल से शांत बैठी कौशांबी पुलिस ने प्रयागराज में गवाह उमेश पाल और 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कार्यवाही में तेजी दिखाई है. फिलहाल हाल शूटर अब्दुल कवि 50 हज़ार का इनामिया भगोड़ा घोषित है. जिसकी तलाश में पुलिस ने जगह जगह पोस्टर चस्पा कर रखा है. मामले में सीबीआई ने भी शूटर पर शिकंजा कसते हुए उसकी संपत्ति कुर्क कर दी है.

8 लोगों को किया गिरफ्तार 

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, भगोड़ा अपराधी अब्दुल कवि व उसके भाई अब्दुल वली की तलाश में भखंदा गांव में पुलिस ने छापे की कार्यवाही की. कार्यवाही के दौरान पुलिस कर्मियों को सेक्टर में बांट कर गांव के लोगों के घरों की तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस को सूचना मिली कि भगोड़ा अब्दुल कवि व अब्दुल वली (Abdul Vali)को शरण देने वाले लोग गांव में मौजूद है.

पुलिस ने निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद, अजमल पुत्र जुल्फकार, शाहिद उर्फ राजू पुत्र अब्दुल रशीद, बिलाल पुत्र लियाकत अली, मो. असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी भकंदा थाना सराय अकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब इस सभी लोगो के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button