Breaking Newsएमएमआरमहाराष्ट्र

डोंबिवली में सांसद श्रीकांत शिंदे से भिड़ गई शिवसेना की बाघिन

डोंबिवली शाखा पर कब्जा करने से रोकने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ShivSena Classes: ठाणे. महाराष्ट्र में पार्टी ही नहीं पार्टी की संपत्तियों को कब्जा करने को लेकर शिवसेना और शिंदे गुट में  जोरदार संघर्ष शुरु हो गया है. डोंबिवली मध्यवर्ती शिवसेना शाखा पर कब्जा करने गए सांसद श्रीकांत शिंदे से शिवसेना की बाघिन (Shiv Sena’s tigress clashed with MP Shrikant Shinde in Dombivli) अकेले भिड़ गई.
विधानभवन में उद्धव ठाकरे के आदेश पर शिवसेना कार्यालय को ताला लगा दिया था. यह इसलिए किया गया कि बागी गुट कार्यालय पर अपना कब्जा न जमा ले. ठाणे जिले के डोंबिवली में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला.
 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र पुलिस फोर्स और डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के साथ डोंबिवली मध्यवर्ती शाखा पर कब्जा करने गए थे. शाखा पर लगा ताला तोड कर कब्जा करने की खबर पाकर पहुंची  कल्याण उप शहर संगठक आशा रसाल ने सांसद श्रीकांत शिंदे का कालर पकड़ कर भिड़ गई.
पुलिस की मौजूदगी चली छीना झपटी के बाद शिंदे समर्थक शाखा पर कब्जा करने में कामयाब रहे. मुंबई से लेकर महाराष्ट्र भर में इस घटना की चर्चा है कि शिवसेना की अकेली बाघिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं से अकेली भिड़ गई. डोंबिवली शाखा पर कब्जा करने और शिंदे पुत्र से लड़ते हुए आशा रसाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button