Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रमेश लटके को दी श्रृद्धांजलि

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना दिवंगत विधायक रमेश लटके का पार्थिव शरीर देर रात दुबई से मुंबई लाया गया. रमेश लटके के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे सहित शिवसेना के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM thakarey paid tribute to ramesh latke) ने लटके के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

अपने दोस्त के बुलावे पर परिवार के साथ दुबई घूमने गए शिवसेना विधायक रमेश लटके का हृदयाघात के कारण सोमवार रात मौत हो गई थी. उस समय उनका परिवार शॉपिंग के लिए बाहर गया था.

रमेश लटके अंधेरी पश्चिम से शिवसेना के तीन बार नगरसेवक और दो बार विधायक चुने गए थे. रमेश लटके शिवसेना के बहुत सुलझे हुए नेता थे उनके निधन से शिवसेना को झटका लगा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित तमाम शिवसेना नेताओं ने लटके के निधन पर शोक व्यक्त किया है. लटके का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में शिवसैनिक जमा  हैं.

Related Articles

Back to top button