Breaking Newsमुंबई

मुंबई एवं उपनगरों हो सकती है हल्की बारिश, आईएमडी ने कहा मानसून से पहले जारी रहेगा रिमझिम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई एवं उपनगरों के आसमान पर सोमवार से छाए बादल वर्षा रानी के जल्द आने के संकेत दे रहे हैं. आईएमडी के अनुसार कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. मानसून आने तक इसी तरह हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. (There may be light rain in Mumbai and suburbs, IMD said drizzle will continue before monsoon)

गर्मी से मिलेगी राहत 

आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया है. इस कारण उमस और गर्मी से परेशानी दूर हो जाएगी. तापमान अभी 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. जिसमें कमी आएगी. साथ ही झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस वर्षा सामान्य होगी. केरल में मानसून दाखिल होने का 1 जून है. लेकिन दो तीन पहले ही मानसून दाखिल हो सकता है. मानसून के आगे बढ़ने में कोई रूकावट नहीं है. इसलिए मुंबई में 8 -9 जून को मानसून दस्तक देगा. उससे पहले प्री मानसून बारिश मुंबईकरों को सराबोर करेगा.

Related Articles

Back to top button