एक जून को केरल में दस्तक देगा मानसून, मुंबई में 10 जून तक पहुंचने के आसार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मई महीने की गर्मी नागरिकों के पसीने निकाल रही है. बुधवार को एमएमआर के जिलों में तापमान 39.6 दर्ज किया गया. भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. हालांकि उनकी परेशानी दूर होने में अभी 25 दिन लग सकते हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि मानसून एक जून (Monsoon 2024 )को दस्तक देगा. मुंबई में तय समय यानी 10 से 11 जून तक पहुंचेगा.उसके बाद ही गर्मी से छुटकारा मिलेगा. (Monsoon will hit Kerala on June 1, expected to reach Mumbai by June 10)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि दक्षिणी पश्चिमी मानसून 31 मई के आसपास केरल में दस्तक देने की संभावना है. उसके बाद उत्तर भारत की तरफ बढ़ता है और 15 जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इस वर्ष मानसून अपने सामान्य तारीख पर है. केरल में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख एक जून है. आईएमडी के अनुसार मुंबई में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 11 जून है. मानसून के आगे बढ़ने में कोई बाधा नहीं आती है तो यह सामान्य समय पर मुंबई पहुंचेगा..
महापात्रा ने कहा कि पिछले 19 वर्षों के दौरान केरल में मानसून आने का आईएमडी का पूर्वानुमान सटीक रहा है. केवल 2015 में मानसून पर जारी अनुसार सटीक नहीं था. उन्होंने कहा कि इस देश भर में मानसून अपने सामान्य तारीख पर आएगा.