Breaking NewsExclusive Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
डिप्टी सीएम पाठक के छापे में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर
एमएससी के गोदाम में मिली करोड़ों की एक्सपायर्ड दवाएं

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा अफसरों से होगी वसूली
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Dy Cm Brajesh pathak raid) द्वारा मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन (MSC) के गोदाम पर मारे गए छापे में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जांच के दौरान गोदाम में 16.40 करोड़ की एक्सपायर्ड दवाएं मिलीं हैं. करोड़ों की दवाएं अस्पतालों तक पहुंचे बिना गोदाम में ही एक्सपायर्ड हो गई. अधिकारियों की लापरवाही पर आग बबूला हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि दवाओं का जितना नुकसान हुआ है उसका एक-एक पैसा अफसरों से वसूला जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की ने शुक्रवार को मेडिकल कॉरपोरेशन के गोदाम पर छापा मारा तो वे वहां की व्यवस्था देख कर अवाक रह गए. करोड़ों की दवाएं गोदाम में रखे -रखे एक्सपायर्ड हो चुकी थी.
मेडिकल कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी भी कि इन दवाओं को भेजे जिससे जरुरतमंदों का उपचार हो सके लेकिन इन दवाओं को अस्पताल भेजा ही नहीं गया.
डिप्टी सीएम ने पूरे मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गोदाम में रखी दवाओं की वीडियोग्राफी भी कराई है. उन्होंने वहां रखे सभी डॉक्यूमेंट जब्त कर अधिकारियों से 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. उपमुख्यमंत्री ने
स्वास्थ्य विभाग के एक IAS को साथ लेकर छापा मारा था. जनता के पैसे की बर्बादी पर बिफरे ब्रजेश पाठक ने कहा कि जितनी दवाएं खराब हुई हैं, एक-एक पाई की वसूली अफसरों से कराऊंगा.




