Breaking Newsखेल

सिक्स मारकर खुद आश्चर्य चकित रह गए विराट

और झूम उठे स्टेडियम में बैठे दर्शक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भारत ने नीदरलैंड (India vs Netherlands) पर शानदार जीत दर्ज करने के साथ टूर्नामेंट में लगातार (Virat Kohli himself was surprised by hitting six) दूसरी जीत हासिल की. भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दमदार कदम रखा है. टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली ने जिस तरह से पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई की थी, उसी तरह आज उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों के पंख भी छांट दिए. विराट कोहली शुरुआती कुछ गेंदों में अपना संयम बनाए रखा लेकिन फिर उन्होंने डच गेंदबाजों पर चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी जैसे कि वह अभी ड्रेसिंग रूम से आए हों.

पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल मैच जीतने के बाद विराट का आत्मविश्वास आज ‘सातवें आसमान’ पर था. उन्होंने नीदरलैंड के क्लासेन को ऐसे ही ‘एक्सट्रा कवर’ पर छक्का मारा, जिस पर पूरा स्टेडियम नाच उठा. स्टेडियम में दर्शकों का शोर नहीं थम सका. छक्का लगाने के बाद विराट को अपने शॉट पर विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने भी अपने साथी सूर्यकुमार यादव की ओर आश्चर्य भरी निगाहों से देखा. इस समय उनके चेहरे के भाव देखने लायक थे.

शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों, कप्तान रोहित शर्मा, गुणी बल्लेबाज विराट कोहली और भारत के डिविलियर्स सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. तीसरे ओवर में आक्रामक केएल राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे. तब तक रोहित की फटकेबाजी शुरू हो चुकी थी. दोनों के बीच ऐसा परफेक्ट कॉम्बिनेशन था कि सिंगल और डबल रन लेते समय किसी ने चौका लगाया तो किसी ने समझा कि उसे हमने ही मारा है. रोहित शर्मा तेजी से अर्धशतक बनाकर आक्रामक हिटिंग के चक्कर में आउट हो गए. इसके बाद विराट ने सूर्या को अपना साथी बनाकर अपना आक्रमण जारी रखा. 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने क्लासेन को ‘एक्स्ट्रा कवर’ की तरफ फ्लैट छक्का लगाया. साथ ही ‘एक्स्ट्रा कवर’ पर छक्का मारना इतना आसान नहीं था. लेकिन लय में आए विराट ने गेंद को ‘एक्स्ट्रा कवर’ की तरफ उछाल कर बता दिया कि ‘ हम तैयार हैं’ की चेतावनी के साथ अपना इरादा साफ कर दिया.

सही समय, सीमित ताकत और शरीर की स्थिति के साथ, ‘वह’ छक्का स्टेडियम में दर्शकों को लगा. उसके बाद स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों ने नाचना शुरू कर दिया. छक्कों के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने ऐसा शोर मचाया कि ‘विराट विराट’ की आवाज से सिडनी का पूरा मैदान गूंज उठा. इस पूरे सीन को देखकर विराट को भी इस बात का अहसास हो गया था कि उन्होंने बहुत ही क्लास छक्का लगाया है. विराट छक्का लगाने के बाद साथी बल्लेबाज सूर्या की ओर हैरतअंगेज भरी नजरों से देखते रह गए. विराट को भी एक पल के लिए अपने शॉट पर विश्वास नहीं हुआ. लेकिन अंपायर ने छक्के के लिए दोनों हाथ उठा दिए और विराट के चेहरे पर मुस्कान तैर गई.

भारत बनाम नीदरलैंड टी20 विश्व कप मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. अंत में भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट ,मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया.

 

Related Articles

Back to top button