Breaking Newsदेश

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में आप-भाजपा सदस्य भिड़े

पार्षदों के बीच हाथापाई, हॉल में अफरातफरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
MCD Mayor Election: दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आप और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच हाथापाई से पूरे हॉल में अफरातफरी मच गई. यह विवाद शपथ लेने को लेकर हुआ. दोनों तरफ से जोरदार नारेबाजी से सदन का माहौल गर्म हो गया है. (AAP-BJP members clash in Delhi Municipal Corporation mayor election)
दिल्ली एमसीडी-मेयर चुनाव में गहमागहमी
दिल्ली एमसीडी-मेयर चुनाव की प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है. इस चुनाव में काफी गहमागहमी भी हुई थी. इस बार पार्षदों के बीच मारपीट भी होने की खबर है. इस मौके पर दोनों पक्षों की ओर से जोरदार नारेबाजी की गई. एमसीडी मेयर चुनाव से पहले प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हो गया था. इसका असर इस मेयर चुनाव में भी देखने को मिला. आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली एलजी ने कांग्रेस पार्षद नाजिया दानिश का नाम भेजा है.आप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच डील हुई है.
कांग्रेस चुनाव में तटस्थ
दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में आज आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने थीं. जबकि कांग्रेस इस चुनाव में तटस्थ रही. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और नेता सदन के पदों के चुनाव में आम आदमी पार्टी या बीजेपी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है. इस पर आप ने कांग्रेस पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया.
इस बीच, चुनाव के दौरान हुए विवाद के वीडियो फुटेज में प्रदर्शनकारी पार्षद एक-दूसरे को मुक्का मारते और मंच से माइक्रोफोन हटाते नजर आ रहे हैं. पहले ही दिन जोरदार नारेबाजी और नारेबाजी देखने को मिली.
आप, भाजपा पार्षदों ने नारेबाजी की
पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ आप और भाजपा पार्षद न केवल सदन में भिड़े बल्कि जोरदार नारेबाजी भी की जिससे सदन में अफरातफरी मच गई. आप पार्षद हाथों में ‘बीजेपी चोर है’ लिखी तख्तियां लिए हुए थे.
  सात दिसंबर को मतगणना के एक माह बाद आज मेयर का चुनाव हुआ. आप ने एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल कर नगर निकाय में भाजपा के 15 साल के शासन का अंत किया था. भारतीय जनता पार्टी  104 वार्ड में जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि कांग्रेस केवल  में नौ सीटों पर जीत हासिल की थी.

Related Articles

Back to top button