Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई

‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ कर बुरे फंसे ॠतिक रोशन

अपकमिंग फिल्म "विक्रम वेधा " का बॉयकॉट करने की हो रही जोरदार अपील

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अभिनेता आमिर खान की फिल्म #BoycottLalSihnghChaddha “लाल सिंह चड्ढा” की तारीफ करने वाले ॠतिक रोशन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर ॠतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा को बॉयकॉट करने की जोरदार अपील की जा रही है. सोशल मीडिया पर # BoycottVikramVedh ट्रेंड कर रहा है. नेटिजन्स ॠतिक रोशन को लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
 ॠतिक रोशन ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का रिव्यू करते हुए ट्वीट किया था कि अभी-अभी देखा लाल सिंह चड्ढा देखा,  मैंने इस फिल्म के दिल को महसूस किया. प्लस और माइनस एक तरफ रख दें तो यह एक शानदार फिल्म है. दोस्तों! जाओ! अभी जाओ। इसे देखो। यह सुंदर है। बहुत सुंदर.
 ॠतिक के इस ट्वीट के बाद नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सोशल मीडिया पर “विक्रम वेधा” का बॉयकॉट करने की अपील की जा रही है. विक्रम वेधा में ॠतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान स्टार कास्ट हैं.  फिल्म 30 सितंबर को वर्ल्ड वाइड प्रदर्शित किए जाने की संभावना है. लेकिन लाल सिंह चड्ढा की तारीफ कर ॠतिक रोशन अनायास जोखिम मोल ले लिया है.
गौरतलब हो कि लोगों के विरोध के कारण #लाल सिंह चड्ढा, फिल्म का बुरा हाल हो चुका है. फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर ने पहले कहा था कि जिसे देखना है फिल्म देखे, नहीं देखना है तो मत देखो, किसी ने फिल्म देखने के लिए जबरजस्ती थियेटर नहीं भेज रहा है. लेकिन फिल्म का हश्र देखने के बाद अब वे लोगों से फिल्म देखने की अपील कर रही हैं.
   विक्रम वेधा ( Vikram Vedha) की कहानी प्राचीन लोककथा बैताल पच्चीसी से प्रोत्साहित है. एक पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम है जो गैंगस्टर वेधा को मारने के मिशन पर निकलता है. इससे अलग वह पुलिस वाले को कहानियां सुनाता है जो अच्छे और बुरे के बारे में उसकी धारणा को बदल देती है. अब लाल सिंह चड्ढा की तारीफ कर ॠतिक रोशन आ बैल मुझे मार का न्योता दे चुके हैं.
#BoycottLalSinghChaddha के बारे में लोगों का मानना है कि आमिर खान हमेशा हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं. उत्तर प्रदेश के हिंदू संगठनों ने फिल्म को थियेटर से उतारने की मांग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.  फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह ने भी रोल किया है.

Related Articles

Back to top button