कक्षा 11 वीं की पहली कटऑफ लिस्ट जारी
क्रिश्चियन कॉलेजों में कट ऑफ में 2 प्रतिशत की गिरावट, कामर्स की कट ऑफ में 8 प्रतिशत की वृद्धि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Class11th Admission मुंबई. ग्यारहवीं कक्षा की ऑनलाइन प्रक्रिया में हर जूनियर कॉलेज को अपना इंस्टीट्यूशनल कोटा, माइनॉरिटी कोटा सहित विभिन्न कोटा घोषित करना होता है. जिन शिक्षण संस्थानों ने मेरिट लिस्ट में अल्पसंख्यक कोटा घोषित किया है, उसमें इसाई अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में इस वर्ष कट ऑफ 81.6 प्रतिशत रहा जबकि पिछली बार कट ऑफ 83.6 फीसदी था. (Class 11th first cutoff list released)
विज्ञान के क्षेत्र में अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की कट ऑफ पिछले साल 78.8 फीसदी रही थी और इस साल यह 78 फीसदी है. इसलिए ज्यादा फर्क नहीं है. विज्ञान का कट ऑफ प्रतिशत भी कला की तुलना में कम प्रतीत होता है. इस साल का कट ऑफ: इस लिहाज से मुंबई के एक जूनियर कॉलेज में पिछले साल अल्पसंख्यक कोटे में कट ऑफ 78.7 फीसदी रहा था. इस साल यह घटकर 76.6 फीसदी रह गया.
लेकिन पिछले साल कॉमर्स में कट ऑफ 70 फीसदी था, इस साल इसमें बढ़ोतरी हुई है. इस बार यह
कट ऑफ 78 फीसदी पर पहुंच गया है. इस संबंध में शिक्षा भारती के नेता ने कहा कि इस साल 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसलिए प्रवेश प्रक्रिया कुछ देरी से शुरू हुई है. कट ऑफ हर साल मामूली अंतर के साथ घटता और बढ़ता है. अब पहली गुणवत्ता सूची घोषित कर दी गई है. एक बार सभी योग्यता सूची घोषित हो जाने के बाद तस्वीर साफ होगी.
इस प्रकार होगा वरीयता चयन
केंद्रीय प्रवेश कोटा के अंतर्गत सीटों के लिए 11वीं ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम इस प्रकार है.1 4 जून से नाम का पंजीयन, छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन, सभी सामान्य योग्यता सूची की घोषणा और यदि छात्र इस योग्यता सूची के संबंध में सुझाव देना चाहते हैं, तो उन्हें इस अवधि के दौरान ऐसा करने की भी अनुमति है. 17 जून से 24 जून की अवधि के दौरान इस संदर्भ में छात्रों को पसंदीदा कॉलेजों का चयन करना है. छात्रों को जूनियर कॉलेज अलर्ट दिया जाएगा, इसकी पुष्टि के लिए छात्रों को कॉलेजों का निरीक्षण करना चाहिए. इसके बाद उनका प्रवेश पक्का हो जाएगा. इस संबंध में विवरण के लिए वेबसाइट देखें.




