Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

पोर्ट ट्रस्ट परिसर होगा बाढ़ मुक्त? बढ़ाई जा रही स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज लाइन, 45 करोड़ रुपए होंगे खर्च

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई: महानगरपालिका (MCGM) ने सायन और शिवड़ी के बीच चार रोड ( Wadala East) क्षेत्र के साथ-साथ वडाला में बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र (Mbpt) को बाढ़ मुक्त बनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. बीएमसी के रेन वाटर ड्रेनेज विभाग ने बरसाती पानी की लाइनों बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए बीएमसी करीब 45 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.( Port Trust Complex will be flood free, Storm water drainage line being increased, Rs 45 crore will be spent)

सिटी विभाग के जोन-2 के एफ/नॉर्थ डिवीजन में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अधिकार क्षेत्र के तहत वडाला रोड रेलवे स्टेशन के पूर्व की ओर और एल.एम. नाडकर्णी मार्ग पर मौजूदा स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज भारी वर्षा के दौरान बरसाती पानी की निकासी करने में अपर्याप्त हैं. इसलिए, वडाला रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर आर. ए. किदवई रोड और वडाला स्टेशन क्षेत्रों में मानसून के दौरान भारी बारिश के दौरान जलभराव हो जाता है. वडाला स्टेशन के पूर्वी हिस्से में बारिश के पानी के चैनलों को सुधारना बहुत आवश्यक हो गया है ताकि उक्त क्षेत्र में पानी जमा न हो. उक्त कार्य के चलते वडाला रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में आर. ए  किदवई रोड और वडाला स्टेशन के क्षेत्र में मानसून के दौरान होने वाली बाढ़ जैसी स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

इस कार्य की योजना एवं निविदा प्रक्रिया वर्षा जल नाला विभाग के माध्यम से तैयार कर ली गयी है,साथ ही इस कार्य का विस्तृत बजट तैयार कर इस कार्य हेतु 40,85,02,499 का बजट तैयार किया गया है. इस कार्य के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए गए थे. 6 निविदाकर्ताओं ने इसका जवाब दिया है. कंपनियों में कंस्ट्रक्शन कंपनी, मेसर्स हाईटेक इंजीनियर्स और मेसर्स योगेश कंस्ट्रक्शन शामिल हैं. इन सभी निविदाकारों के टेंडर रेस्पॉन्सिव पाए गए.

बीएमसी अधिकारी ने बताया कि यह कार्य बहुत सावधानी से किया जाएगा. कार्य शुरू होने से पहले, काम के दौरान और काम पूरा होने के बाद कार्य स्थल की तस्वीरें ली जाएंगी और उसे की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. जिस ठेकेदार ने न्यूनतम दर प्रस्तुत की थी उसे कार्य दिया गया है. इस कार्य में  नालों को वर्षा जल चैनल प्रणाली में परिवर्तित करना, मौजूदा पाइप नालों को चौड़ा/आकार देना, नए आर. सी. सी. से ड्रेनेज लाइन का निर्माण किया जाएगा. इसमें जल भराव वाले क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति के दबाव को कम करने के लिए पाइप नालियां उपलब्ध कराना और जल निकासी के अन्य कार्य करना शामिल है.इस कार्य के लिए नगर पालिका 45 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

Related Articles

Back to top button