
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai-Belapur Water Taxi: मुंबई और नवी मुंबई की डेढ़ घंटे का सफर 30 मिनट करने के लिए जलमार्ग से वॉटर टैक्सी सेवा चलाई गई थी. लेकिन किराया मंहगा होने पहले दिन एक इस मार्ग से यात्रा करने के लिए एक भी यात्री नहीं मिला. वॉटर टैक्स ( स्पीड बोट) को बिना यात्री के चलाना पड़ा इसलिए पहले ही दिन 25000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.
केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी जलमार्ग से यात्रा पर जोर दे रहे हैं. इससे पहले रो-रो बोट सेवा चलाई गई थी. अब मुंबई के भाऊका धक्का और नवी मुंबई के बेलापुर तक वॉटर टैक्सी शुरु की गई है. सोमवार को पहले दिन दो चक्कर लगाने के बावजूद एक भी यात्री नहीं आया.
इस वॉटर टैक्सी सेवा का मुख्यमंत्री ऊद्धव ठाकरे ने शुभारंभ किया था. सोमवार से 56 सीटर टैक्सी सेवा के संचालन की जिम्मेदारी ‘गेटवे-एलिफेंटा प्लिजर टूर एंड ट्रैवल्स लिमिटेड’ कंपनी को दी गई है. न तो भाऊका धक्का से और न ही बेलापुर कोई यात्री मिला. 56 सीटर और 12 सीटर दो वॉटर टैक्सी चल रही हैं. इसमें 56 सीटर का किराया 290 रुपये है. पहले बताया गया था कि यह दूरी 30 मिनट में पूरी हो जाएगी लेकिन इसके लिए 50 मिनट लगा.
56 सीट के लिए तय किराया 290 रुपये में 260 रुपये वॉटर टैक्सी संचालक और 30 रुपये सरकार को मिलने वाला है. इतना मंहगा किराया होने के कारण लोग इस सेवा को अपनी पीठ दिखा दिए हैं. गेटवे-एलिफेंटा प्लिजर टूर एंड ट्रैवल्स लि. के प्रबंधक इकबाल मुकादम ने बताया कि नुकसान के बाद भी अभी सेवा चलती रहेगी. हमें विश्वास है कि लोग इसकी तरफ रुख करेंगे. फिलहाल तो डीजल का भी नुकसान हो गया है.