साकीनाका वायर गली में भीषण आग, 6 गोदाम जलकर राख
मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड जवानों ने किया काबू

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire breakout at wair Gulli. साकीनाका (Mumbai Fire) स्थित वायर गली में लगी आग में 10 गोदाम जल कर राख हो गए. दमकल विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. आग की भयावहता को देखते हुए दूसरे गोदामों तक फैलने की आशंका बढ़ गई है. आग की चपेट में ले दूसरे गोदामों भी आने लगे हैं जिसे आने बढ़ने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड युद्ध स्तर पर आग को काबू करने में लगा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार आग अनीस कंपाउंड लिंक रोड, न्यूज अजमेरी मस्जिद साकीनाका वायर गली में लगी है. दोपहर 2 बजे लगी आग पर शाम तक नियंत्रण नहीं मिल सका है. साकीनाका वायर गली का में बड़ी संख्या में गोदाम बने हैं जहां कमर्शियल एक्टिविटी बहुत ज्यादा रहती है. गोदाम में बड़ी संख्या में वायर और प्लास्टिक के सामान रखे गए थे. इससे एक गोदाम से शुरू हुई आग फैल कर 10 गोदामों तक पहुंच गई. आखिरकार 6 घंटे के कड़े प्रयास के बाद आग को काबू में किया गया. हालांकि इस आगजनी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.