महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मिला JN.1 वेरिएंट का पहला मरीज
स्वास्थ्य मंत्री ने सावधानी बरतने की दी हिदायत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में कोविड के सब वेरिएंट JN.1 ( Covid Sub Varient first case found in Maharashtra) का पहला मरीज मिला है. स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने वेरिएंट के मिलने पर नागरिकों से कोरोना नियमों के पालन के साथ मास्क लगाने और सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
नया वेरिएंट मिलने से राज्य में बाद महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। चीन, सिंगापुर में इस नये वेरियंट्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जानकारों के अनुसार JN.1 वेरिएंट तेजी से संक्रमित करने वाला वायरस है. सिंधुदुर्ग जिले में मिले रोगी को गोवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नये वेरियंट्स से संक्रमित व्यक्ति की आयु 41 वर्ष है.
सबसे पहले केरल में एक 79 साल की एक महिला JN.1 वैरिएंट से संक्रमित मिली थी. कर्नाटक में भी इस वेरिएंट के मरीज मिले हैं. अब नया वेरिएंट केरल वाया कर्नाटक महाराष्ट्र पहुंच गया है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि नागरिक आवश्यक स्थानों पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और कोविड नियमों का पालन करें.स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने नागपुर में एक बैठक की और नए वैरिएंट की पृष्ठभूमि में निर्देश जारी किए हैं.
JN.1 ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना का सब वेरिएंट है जिसके रोगियों में हल्के लक्षण होते हैं. सावंत ने कहा कि इस वेरिएंट से किसी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है.
केंद्र सरकार नेJN.1 को लेकर सतर्क हो गई है. केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर संदिग्धों मरीजों पर नजर रखने, उनसे पूछताछ करने और संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों का जीनोम अनुक्रमण भेजने का निर्देश दिया है.




