Breaking Newsएमएमआर

कल्याण तलोजा मेट्रो के लिए 5800 करोड़ का टेंडर

मेट्रो -12 स्टेशनों के निर्माण कार्य में आएगी तेजी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई, 20.75 किमी लंबी कल्याण तलोजा मेट्रो -12 के 17 स्टेशनों के निर्माण, मेट्रो कारशेड और विद्युतीकरण के लिए एमएमआरडीए (MMRDA) ने 5865 करोड़ रुपए

का टेंडर जारी किया है. मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के साथ बहु प्रतिक्षित मेट्रो परियोजना के काम में तेजी आएगी. (5800 crore tender for Kalyan  Taloja Metro)

मेट्रो के इन कार्यों के निर्माण की इच्छुक कंपनियों को 2 फरवरी तक टेंडर जारी करने की मोहलत दी गई है. 7 फरवरी को टेंडर खोला जाएगा. कल्याण तलोजा मेट्रो के कारण कल्याण डोंबिवली , ठाणे, नवी मुंबई , पनवेल शहरों के निवासियों को आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जाएगा.

यहां बनेंगे स्टेशन 

मेट्रो -12 रुट पर गणेशनगर, पिसवलीगाव, गोलवली, डोंबिवली एमआईडीसी, सागाव, सोनारपाडा, मानपाड़ा,, हेदुटणे, कोलेगाव यह नौ स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों के दोनों तरफ प्लेटफॉर्म सहित स्टेशन हॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा निलजेगाव, बाले, वाकलण, तुर्भे, पिसावे डिपो पर अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म सहित एक तरफ प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा.

आपस में जुड़ेंगे मेट्रो रूट 

ठाणे – भिवंडी – कल्याण मेट्रो के साथ कांजूरमार्ग – बदलापुर, कल्याण – तलोजा मेट्रो एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. गायमुख से मीरा रोड और कल्याण से तलोजा मेट्रो के लिए सलाहकार की नियुक्ति की गई है. निलजे के पास एमएमआरडीए ग्रोथ सेंटर का भी निर्माण करेगा. शील फाटा परिसर  में लोढ़ा ,रुनवाल जैसे निजी बिल्डर टाउनशिप बनाने वाले हैं. एमएमआरडीए अधिकारी ने बताया कि मेट्रो 12 का कारशेड पिसावे में रहेगा. यहां बनने वाले कारशेड के एमएमआरडीए भूमि अधिग्रहण करने वाला है.

Related Articles

Back to top button