Breaking Newsमुंबई
बेस्ट उपक्रम ने शुरू किया क्यूआर कोड
उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल भुगतान होगा आसान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बेस्ट अपने उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है. बिजली बिल भुगतान को आसान बनाने के बेस्ट उपक्रम ने आज क्यूआर कोड की (QR Code Launched by Best) सुविधा को लांच किया है. गुरुवार शाम पांच बजे बेस्ट महाप्रबंधक लोकेश चंद्र के हाथों इस सुविधा की शुरुआत की गई. बेस्ट के इस पहल से बिजली भरने के लिए कतार में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं होगी.
इस अवसर पर लोकेश चंद्र ने कहा कि मैं आज के डायनामिक क्यूआर कोड लॉन्च समारोह में टीजेएसबी बैंक की टीम का स्वागत करता हूं इस कार्य के लिए बेस्ट के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने पहल की है. टीजेएसबी ने कम से कम समय में क्यूआर कोड की व्यवस्था की है. महाप्रबंधक ने कहा कि BEST के पास डेढ़ मिलियन से अधिक बिजली ग्राहक हैं और BEST लगातार उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है. क्यूआर कोड बिल भुगतान समय को कम करने में निश्चित रूप से उपयोगी हो सकता है. बिजली उपभोक्ताओं को बिल काउंटर पर क्यूआर कोड लगाकर भुगतान किया जा सकता है.
मौजूदा समय में डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों की संख्या 70 फीसदी हो गई है. अगले वर्ष के भीतर 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान डिजिटल हो सकते हैं. बेस्ट उपक्रम की तरफ से जल्द ही स्मार्ट मीटर की व्यवस्था की जाएगी. आधुनिक तकनीक का उपयोग कर समग्र बिजली आपूर्ति प्रणाली में सुधार के लिए बेस्ट द्वारा 3500 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की गई है. उपक्रम आने वाले समय में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवा प्रदान करता रहेगा. इस तकनीकी के माध्यम से, हम बिजली उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम और सुरक्षित सेवा प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं.
इस अवसर पर टीजेएसबी की मुख्य महाप्रबंधक सुब्बालक्ष्मी ने कहा कि डिजिटल हस्ताक्षर के कारण उक्त क्यूआर कोड अत्यधिक सुरक्षित है. बेस्ट ऐसा सेवा प्रदान करने वाला एकमात्र संगठन है.
टीजेएसबी के प्रबंध निदेशक सुनील साठे ने कहा कि टीजेएसबी बेस्ट उपक्रम के साथ ऐसी डिजिटल सेवाएं देने के लिए हमेशा तैयार है. उद्घाटन समारोह में टीजेएसबी और बेस्ट उपक्रम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.