Breaking Newsदेशस्वास्थ्य

फरवरी में भीषण गर्मी से बढ़ी परेशानी, आसमान से अभी और बरसेगी आग

समुद्री हवाओं की गति धीमी होने से गर्मी बढ़ने की भविष्यवाणी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीते कई दिनों से महाराष्ट्र समेत देश में लू का कहर जारी है. (Heat Wave in February) फरवरी के महीने में खुशनुमा माहौल के बजाय और बढ़ती भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. फरवरी में शुरू हुई गर्मी शरीर को नुकसान पहुंचा रही है. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात ने भीषण गर्मी का अनुभव महसूस किया जाने लगा है. इन राज्यों के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री तक पहुंच गया है  ऐसे में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में बड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन गर्मी से लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है.

मुंबई में अभी और बढ़ेगा तापमान 

मौसम विभाग ने मुंबई के तापमान में और वृद्धि की भविष्यवाणी की है. इसका मुख्य कारण समुद्री हवाओं की गति धीमी हो गई है. इससे मुंबईकरों को अब भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य राज्यों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आसमान से बरस रही आग के कारण लोगों को फरवरी में ही हाय गर्मी बोलने का वक्त आ गया है. मुंबई, पुणे समेत कई जिलों से ठंड पूरी तरह गायब हो चुकी है. इसमें मुंबई में कल के मुकाबले तापमान में 7.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

राज्यों में ऐसा रहेगा गर्मी का हाल 

पूरे देश के मौसम की बात करें तो फरवरी के महीने में देश में मई महीने की तरह ही लू का प्रकोप झेलना पड़ेगा. इसमें शनिवार 18 फरवरी से बुधवार 22 फरवरी के बीच राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि में तापमान 31 से 36 डिग्री के आसपास रह सकता है. 20 और 21 फरवरी को तापमान सबसे ज्यादा हो सकता है.

12 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान 

इसी तरह देश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 12 डिग्री अधिक हो सकता है. वहीं, मौसम विशेषज्ञों का भी कहना है कि इस साल फरवरी और मार्च में गर्मी अधिक पड़ेगी। ये दो महीने रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के महीने साबित हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button