मौज मस्ती के लिए सड़कों पर उतरे लोग
फोटो से जानिए संडे स्ट्रीट का हाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पुलिस की तरफ से शुरु किये गए संडे स्ट्रीट को लेकर लोगों में जबरजस्त उत्साह देखा गया. इस योजना की शुरुआत के पहले दिन बूढ़े, बच्चे, युवाओं की टीम सड़कों पर मौज मस्ती करते देखे गए. कही साइकिलिंग, व्यायाम तो कहीं सड़कों को टेनिस लॉन में तब्दील कर लोगों ने लुत्फ़ लिया. मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे खुद सड़कों पर व्यायाम किए.
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने मुंबईकरों को स्ट्रेस फ्री करने के लिए 6 सड़कों पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यातयात बंद करने का फैसला किया था. यहां पर लोग योगाभ्यास, साइकिलिंग, योगाभ्यास, खेल कूद कर तनाव मुक्त हो सकते हैं. उनकी इस परिकल्पना को शुरु होने से पहले भी भारी डिमांड थी. जिसे कमिश्नर ने स्वीकार करते हुए 6 सड़कों के बदले 13 सड़कों को संडे स्ट्रीट में शामिल कर दिया. मुंबई पुलिस ने अब सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सड़कों को बंद रखा था.

1, मरीन ड्राइव

2, बांद्रा ,कार्टर रोड ऑटर क्लब

3, गोरेगांव, माइंड स्पेस बैक रोड

4, डीएन नगर, लोखंडवाला मार्ग

5, मुलुंड, तानसा पाइप लाइन

6, विक्रोली, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे

7, ओशिविरा





