Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

भाजपा के ड़र को राज ठाकरे ने बनाया हथियार

नूपुर शर्मा को दिया खुल कर समर्थन

बाल ठाकरे के तेवर में विरोधियों को धोया 
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नूपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद के बयान ड़री भाजपा ने बैकफुट पर आकर नूपुर शर्मा को माफी मांगने के लिए मजबूर किया, प्रवक्ता पद से हटाना पड़ा अब उसी मुद्दे को हथियार बनाकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray made the fear of BJP as a weapon) फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं. हिंदु ह्दय सम्राट बाल ठाकरे के तेवर में राज ठाकरे ने नुपुर शर्मा का बचाव करते हुए उन मुस्लिम समाज के कट्टरपंथियों को भी लताड़ लगाई है, जो ‘ सर तन से जुदा’ करने नारा लगा रहे हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक समाचार चैनल पर चर्चा के दौरान पैगंबर मुहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का खुल कर समर्थन किया. मुंबई में पार्टी के पदाधिकारियों को दिए गए एक भाषण में, राज ने जाकिर नाइक का उल्लेख किया, जो भारत से फरार है.
 राज ठाकरे ने कहा, ‘अब तक किसी और पार्टी ने इतने आंदोलन नहीं किए, जितने हमने किए. राज ने आगे कहा, हम कब से कह रहे थे कि”मस्जिदों पर लगे भोंगे हटाओ, भोंगे हटाओ’ लेकिन हमने इनको एक विकल्प दिया,या तो भोंगे हटा दें या हम वहां आकर हनुमान चालीसा का जाप करेंगे. सभी  भोंगे निकाले जाने लगे. अब मुस्लिम समुदाय में कई लोग कह रहे हैं कि अब कानों को अच्छा लगता है.  आपको हर समय लोगों को यह बताना होगा. आप लोग क्यों दब कर रहते हैं?.
   राज ने नूपुर शर्मा को लेकर हुए विवाद पर कमेंट किया. “ नुपुर शर्मा ने जो बात की, उन्हें पद से हटाया? सभी से माफी मांगी, मैंने उनका पक्ष लिया. वह अपने मन की बात नहीं कह रही थी. राज ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि जो कुछ हो रहा था, उसके बारे में वह (बात) कर रही थीं., राज ने मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक का भी जिक्र किया, जो भारत से फरार हो गया था और इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संस्थापक था.
“तुम्हारा वह नाइक कौन है? देखिए जाकिर नाइक का इंटरव्यू. जाकिर नाइक मुसलमान है.नूपुर ने जो कहा जाकिर नाइक चैनलों पर पहले भी वही बोलता था, अब भी वही बोल रहा है. जाकिर नाइक के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा, किसी ने उसे माफी मांगने के लिए नहीं कहा. ओवैसी दोनों भाई हमारे देवी देवताओं के बारे में क्या क्या बोलता है, मनहूस कहता है उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.
  राज के इस बयान के दूरगामी परिणाम
 राजनीतिक जानकार के अनुसार राज ठाकरे का हिंदुत्व के मुद्दे पर बोलना महाराष्ट्र की राजनीति में दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं. हिंदुत्व के मुद्दे पर महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई. उसी मुद्दे पर शिंदे – फडणवीस का गठन हुआ. वर्तमान में महाराष्ट्र में चार पार्टियां हैं जो हिंदुत्व की विचारधारा पर चलने का दावा करती हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना, उससे अलग हुए शिंदे गुट, भाजपा और मनसे. टूट से शिवसेना कमजोर हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस के साथ जाने के बाद हिंदुत्व के मुद्दे से हटने के आरोपों से घिरी है. नूपुर शर्मा और टी राजा को निलंबित कर भाजपा यह दावा नहीं कर सकती कि वह हिंदुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है. मुस्लिम देशों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे भाजपा बैकफुट पर आ गई है.
   सबसे बड़े क्राउड पुलर हैं राज ठाकरे 
छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में हिंदुत्व के मुद्दे को बाल ठाकरे ने जिस तरह अलख जगा कर लोगों को एकजुट किया, उसके शिवा महाराष्ट्र की सत्ता हासिल करना अब किसी भी पार्टी के लिए कठिन हो गया है. आगामी चुनाव में राज ठाकरे इसी बाल ठाकरे के तेवर के साथ उतरने वाले हैं. आज भी अकेले राज ठाकरे महाराष्ट्र के सबसे बड़े क्राउड पुलर हैं. उनके लिए मैदान खुला है विकल्प के तौर वे जरुर इसका फायदा उठाएंगे. महाराष्ट्र ही नहीं उनके हिंदुत्ववादी तेवर का देश भर में समर्थन भी मिल रहा है. इसका दूरगामी असर देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button