Breaking News
मुंबई में चल यही 15 प्रतिशत पानी कटौती खत्म पिसे पंपिंग स्टेशन में शुरू हुए सभी 20 पंप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिसे पंपिंग स्टेशन (Pise pumping station, Mumbai Water Cut Restored) में आग लगने के कारण मुंबई, ठाणे भिवंडी में की जारी 15 फीसदी पानी कटौती आज से खत्म कर दी गई है. पिसे पंपिंग स्टेशन में लगाए गए तीन ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर जल गया था जिस कारण जलापूर्ति बंद कर दी गई थी. आग बुझाने के बाद दो ट्रांसफार्मर पर 15 पंप शुरू कर दिए गए थे. लेकिन एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत के कारण 20 पंप की जगह केवल 15 पंप से जलापूर्ति की जा रही थी. इसलिए बीएमसी ने मुंबई, ठाणे, भिवंडी में 15 प्रतिशत पानी कटौती शुरु की थी. (15 percent water cut in Mumbai Restored, all 20 pumps started in Pise pumping station)
मुंबई. पिसे पंपिंग स्टेशन (Pise pumping station, Mumbai Water Cut Restored) में आग लगने के कारण मुंबई, ठाणे भिवंडी में की जारी 15 फीसदी पानी कटौती आज से खत्म कर दी गई है. पिसे पंपिंग स्टेशन में लगाए गए तीन ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर जल गया था जिस कारण जलापूर्ति बंद कर दी गई थी. आग बुझाने के बाद दो ट्रांसफार्मर पर 15 पंप शुरू कर दिए गए थे. लेकिन एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत के कारण 20 पंप की जगह केवल 15 पंप से जलापूर्ति की जा रही थी. इसलिए बीएमसी ने मुंबई, ठाणे, भिवंडी में 15 प्रतिशत पानी कटौती शुरु की थी. (15 percent water cut in Mumbai Restored, all 20 pumps started in Pise pumping station)
मनपा जल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिसे में अब तीनों ट्रांसफार्मर पूरी तरह से चालू कर दिए गए हैं. पंपिंग स्टेशन के सभी 20 पंप पूरी क्षमता से चालू हो गए हैं. मुंबई शहर, पश्चिम उपनगर, पूर्व उपनगर के साथ-साथ ठाणे शहर, भिवंडी के लिए की जाने वाली 15 प्रतिशत कटौती बुधवार 6 मार्च, 2024 से रद्द कर दी गई है.
गौरतलब हो कि 26 फरवरी, 2024 की शाम मनपा के पिसे स्थित जल पंपिंग स्टेशन के एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पूरे सिस्टम को बंद कर दिया गया था. इस कारण जलापूर्ति भी ठप हो गई थी. आग बुझाने के बाद दो ट्रांसफार्मर पर 15 पंप शुरू कर दिया गया था.
तीसरा ट्रांसफार्मर जिसकी मरम्मत की जा रही थी, उसे भी मंगलवार को लगा दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि बंद हुए अन्य पांच पंप शुरू किए गए हैं. इस कारण मुंबई के 10 वार्डों में पूरी क्षमता के साथ जलापूर्ति की शुरू कर दी गई है.