Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

सामना में प्रकाशित लेख की ईडी करेगा जांच

जेल में रहते संजय राउत के नाम से प्रकाशित हुआ था लेख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना नेते एवं संजय राउत (ED Proved Sanjay Raut Article Published in Samna)की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. गोरेगांव पत्राचाल मामले में गिरफ्तार किए गए संजय राउत के नाम शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित लेख ‘रोख ठोक’ की भी अब ईडी जांच करने वाली है. ईडी सूत्रों के अनुसार संजय राउत लेख लिखने के लिए कोर्ट से अनुमति नहीं ली है फिर जेल में रह कर लेख कैसे लिखा इससे ईडी अधिकारी चिंतित हैं. संजय राउत के लेख में राज्यपाल पर निशाना साधा गया था.
  संजय राउत पिछले सात दिनों से ईडी की हिरासत में हैं. रविवार को लेख प्रकाशित होने के बाद कानाफूसी शुरु हो गई कि ईडी की हिरासत में रहने के बाद भी राउत के सोर्स भीतर तक हैं जो उन्हें सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. ईडी को संदेह है कि जेल से संजय राउत के लेख को किसी ने अखबार के दफ्तर तक पहुंचाया है. ईडी ने संजय राउत के लेख की जांच करने का निर्णय लिया है. जेल में रहते हुए संजय के नाम लेख प्रकाशित होने पर मनसे ने टिप्पणी की थी. मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने तंज कसते हुए पूछा था कि संजय राउत को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं क्या जो जेल में रह कर इस तरह का आर्टिकल लिख रहे हैं.
संजय राउत ने आर्टिकल में लिखा था कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी एक भाषण में कहा था कि गुजराती, मारवाड़ी लोग मुंबई में हैं इसलिए मुंबई को आर्थिक राजधानी का दर्जा प्राप्त है. इन्हें बाहर निकालने पर मुंबई में पैसा ही नहीं बचेगा. राउत ने लिखा कि राज्यपाल के इस बयान का निहितार्थ क्या था, गुजराती और मारवाड़ी को भी पसंद नहीं आया. अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहते ही जिनके पित्त खौलने लगे थे, उनके मुंह से महाराष्ट्र के शिवराया के अपमान पर एक शब्द नहीं निकले. यह भी महाराष्ट्र का ही अपमान है.

 1अगस्त को गिरफ्तार किए गए राउत ईडी की की हिरासत में रखे गए हैं. संजय राउत की हिरासत आज यानी 8अगस्त तक है. उन्हें जमानत मिलती है कि जेल में रहेंगे इसका फैसला होगा. ईडी का प्रयास रहेगा कि उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाई जाए. आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button