PFI पर बैन से बौखलाई कांग्रेस, बोली RSS पर भी लगाओ प्रतिबंध
ईडी ने जब्त किए 34 बैंक एकाउंट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पाप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PF) पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए बैन से कांग्रेस में छटपटाहट मच गई है. (Congress furious with ban on PFI, bid to ban RSS too) कांग्रेस नेता की बौखलाहट इतनी बढ़ गई कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी. कांग्रेस सांसद कोडीकुन्नील सुरेश ने कहा कि केवल पीएफआई पर ही क्यों आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
पीएफआई साइलेंट किलर
कांग्रेस सांसद के इस बयान को भाजपा ने बेहूदा बयान बताया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने PFI बैन का स्वागत करते हुए कहा कि फडणवीस ने कहा कि पीएफआई आतंकी कनेक्शन सामने आया था. इस संगठन ने आर्थिक नेटवर्क तैयार किया था जिसके लिए एकाउंट खोले गए. पीएफआई साइलेंट किलर की तरह काम कर रही थी. पीएफआई से संबंधित सभी संगठनों पर कार्रवाई की जा रही है. समाज में हिंसा फैलाने के लिए इस संगठन की तरफ से प्रयास किया जा रहा था. कांग्रेस नेता की आर एस एस पर बैन की मांग देवेंद्र फडणवीस ने फटकार लगाते हुए कहा कि जिसका दिमाग खराब हो गया है उसके बारे में क्या बोलें. उन्होंने कहा कि ऐसे मूर्ख बहुत हैं.
ED सीज कर रही बैंक अकाउंट
पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने भी इस संगठन के बैंक एकाउंट को सील करना शुरू कर दिया है. देश भर में PFI के 34 बैंक खातों को सील कर दिया गया है. संगठन के अध्यक्ष सहित सभी बड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीएफआई का रक्तरंजित खेल
19 राज्यों में फैले पीएफआई ने दक्षिण भारत में रक्तरंजित इतिहास रहा है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर के हाथ काट डाले थे. रामलिंगम, नंदू रुपेश, पुजारी, नेत्तारु की हत्या इसी संगठन ने की थी. केरल के प्रोफेसर टी जे जोसफ का हाथ काट दिया गया. शशि कुमार, शरद आर की हत्या इसी संगठन ने कराई थी.