गुजरात के सूरत में 3.8 रिक्टर स्केल का भूकंप
जानमाल का कोई नुक़सान नहीं , दहशत में लोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
सूरत. तुर्कीए और सीरिया में आये भूकंप की त्रासदी के बीच गुजरात के सूरत में 3.8 रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. (Earthquake of 3.8 Richter scale in Surat, Gujarat) भूकंप के जोरदार झटकों के बाद शनिवार को सूरत में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर भाग खड़े हुए. सूरत में जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था और इस भूकंप का केंद्र अरब सागर में था.
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. दूसरी ओर जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र अरब सागर में था. जो जमीन से 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था. इस भूकंप से किसी तरह की प्रॉपर्टी या फिर जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि लोगों में दहशत का माहौल हैं.
तुर्कीए को मदद भेजते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भूकंप की त्रासदी क्या होती है. गौरतलब हो कि गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार राज्य में भूकंप का खतरा बहुत ज्यादा है. गुजरात को भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में रखा गया है. गुजरात में वर्ष 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में बड़े भूकंप आ चुके हैं और हजारों लोगों की जान जा चुकी है.
आपको बता दें कि साल 2001 में कच्छ में भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा था और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था. इस भूकंप में आधिकारिक तौर पर करीब 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे. बीते सप्ताह तुर्किए और सीरिया में भूकंप में अभी तक 24 हजार लोगों की जान जा चुकी है.




