मीरा भायंदर से भाजपा ने दिया नरेंद्र मेहता को टिकट, गीता जैन का पत्ता कटा
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई, मीरा भायंदर विधानसभा सीट पर टिकट नरेंद्र मेहता और गीता जैन दोनों ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है. पार्टी का टिकट पाने के लिए मचे घमासान के बीच अब भाजपा ने नरेंद्र मेहता को टिकट देकर गीता जैन का पत्ता साफ कर दिया है. (BJP gave ticket to Narendra Mehta from Mira Bhayander, Geeta Jain was dropped)
गीता जैन को टिकट दिलाने के लिए इस सीट पर शिवसेना शिंदे गुट भाजपा से सीट की मांग पर अड़ा रहा,आखिर में भाजपा के आगे उन्हें झुकना पड़ा. अब भाजपा ने यहां से नरेंद्र मेहता को टिकट थमा दिया है. पिछली बार हुए चुनाव में दोनों के बीच लड़ाई हुई थी जिसमें गीता जैन ने मेहता को हरा कर निर्दलीय चुनाव जीत लिया था.
मीरा भायंदर में उत्तर भारतीय, गुजराती मारवाड़ी और जैन मतदाताओं की बहुलता है. आज पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख है. भाजपा ने आज सुबह दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें एक सीट मीरा भायंदर है और दूसरी उमरेड से सुधीर पारवे के नाम घोषित किए गए.