Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव शिवसेना बनाम शिवसेना

भाजपा, शिंदे के उम्मीदवार को दे सकती है सीट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

AndheriEast_byelection: मुंबई.अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में नामांकन भरने के लिए केवल 41घंटे का समय बचा है. (Fight could be ShivSena vs ShivSena) लेकिन किसी भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है. ॠतुजा के नामांकन पर आखिरी उम्मीद अब कोर्ट के फैसले पर टिक गई है. इस बीच घटनाक्रम भी तेजी से बदल रहा है. शिवसेना ने बैकअप प्लान तैयार किया है. वही अब संकेत मिल रहे हैं कि अंधेरी में लड़ाई भाजपा बनाम शिवसेना नहीं बल्कि शिवसेना बनाम शिवसेना होने जा रही है. इससे दोनों दलों को अपनी ताकत आजमाने का मौका मिलेगा.

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट अब तक ॠतुजा की जगह बैकअप के लिए तीन पूर्व नगरसेवकों पर विचार किया जा रहा था लेकिन रमेश लटके की मृत्यु से मिलने वाली सहानुभूति इन उम्मीदवारों को नहीं मिलने की संभावना के मद्देनजर रमेश लटके के भाई सुरेश लटके को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. शिवसेना सूत्रों के अनुसार मराठी वोट बैंक के साथ मुस्लिम, क्रिश्चियन और उत्तर भारतीय वोट मिलने से इस सीट को हथिया सकती है. हालांकि ॠतुजा को हाईकोर्ट से राहत मिलती है तो शिवसेना की पहली प्राथमिकता वही होंगी. सुरेश लटके अंधेरी में फूल का व्यवसाय करते हैं और उनकी अपनी पहचान है. शिवसेना सूत्रों ने यह भी कहा है कि शिवसेना नेता और लटके परिवार ने इस उम्मीदवारी पर अपनी सहमति दे दी है.

सुरेश लटके उच्च शिक्षित हैं और कई वर्षों से अंधेरी क्षेत्र में फूल बेचने का व्यवसाय कर रहे हैं. अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी उनके अच्छे जनसंपर्क हैं और अगर वे प्रत्याशी होते हैं तो उन्हें लटके परिवार के प्रति सहानुभूति आसानी से मिल जाएगी. यह तथ्य कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी एक करीबी लड़ाई में जीतेगी, निश्चित रूप से ठाकरे और लटके परिवार के लिए एक सुकून की बात हो सकती है.

ॠतुजा लटके मुंबई नगर निगम की कर्मचारी हैं. लटके ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया है. मुंबई नगर प्रशासन ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए  लटके के इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है. इसके खिलाफ  लटके ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मांग की है कि मेरा इस्तीफा तत्काल स्वीकार किया जाए और एक महीने की नोटिस अवधि माफ की जाए.

भाजपा – शिंदे खेमे में भी हलचल

अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर भाजपा शिंदे गुट में भी हलचल बढ़ गई है. अब तक समझा जा रहा था कि यहां भाजपा अपने उम्मीदवार के तौर पर मुरजी पटेल को उतार सकती है. भाजपा की आज हुई बैठक में मुरजी को पर्चा दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन उन्हें यह भी बता दिया गया है कि नामांकन वापस भी लेना पड़ सकता है.

मुरजी पटेल ने कहा कि वे भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो भी निर्देश देगी उसका पालन करेंगे. भाजपा की तरफ से संकेत दिए गए हैं कि यहां
बीजेपी की जगह बालासाहेब की शिवसेना का उम्मीदवार उतारा जा सकता है. शिंदे गुट का उम्मीदवार उतरता है यह लड़ाई शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बनाम बालासाहेब की शिवसेना के बीच हो सकती है. उद्धव के उम्मीदवारों को महाविकास आघाड़ी का साथ मिलेगा वहीं शिंदे गुट के उम्मीदवार को भाजपा का पुरजोर समर्थन दिया जाएगा. शिंदे गुट किसे उम्मीदवार घोषित करेगा इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button